ओप्पो जल्द ही नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और इस फोन की लीक हुई इमेज से साफ झलकता है कि ओप्पो का नया फोन आईफोन 6 प्लस के समान ही होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो इनदिनों अपने एक नए स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है. खबर है कि यह ओप्पो का यह स्मार्टफ़ोन आईफोन 6 प्लस के जैसा ही होगा.
आपको बता दें कि, गिजमोचाइना डॉट कॉम ने इस बारे में जानकारी दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओप्पो जल्द ही नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और इस फोन की लीक हुई इमेज से साफ झलकता है कि ओप्पो का नया फोन आईफोन 6 प्लस के समान ही होगा.
जो तस्वीरें लीक हुई हैं, उनको देखने से यही लगता है कि ओप्पो का यह नया स्मार्टफ़ोन आईफोन 6 प्लस के लुक की कॉपी है. इस तस्वीर में ओप्पो स्मार्टफोन का बैक पैनल दिखाई दे रहा है. आईफोन 6 प्लस के बैक पैनल में जहां एप्पल का लोगो दिया गया है ओप्पो स्मार्टफोन के बैक पैनल में भी उसी जगह कंपनी का लोगो मौजूद है. लीक हुई इमेज में नीचे की ओर स्पीकर, चार्जिंग पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक को भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन यूनीबॉडी मैटल डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा.
हालाँकि अभी सिर्फ इस स्मार्टफ़ोन की तस्वीर ही लीक हुई है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कोई और जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उम्मीद है कि, यह स्मार्टफ़ोन 1080P डिसप्ले से लैस होगा. इसके साथ ही इसमें फ़ास्ट चार्जिंग के लिए वूक भी मौजूद होगा, जो कि क्वालकॉम के क्विकचार्ज 2.0 से अधिक तीव्र है.