ओप्पो 3 अगस्त को लॉन्च करेगा अपना अगला सेल्फी स्मार्टफ़ोन

Updated on 19-Jul-2016
HIGHLIGHTS

ओप्पो ने अपने अगले सेल्फी स्मार्टफ़ोन के लॉन्च की घोषणा की है. इस स्मार्टफ़ोन का नाम ओप्पो F1s है और इस स्मार्टफ़ोन को ओप्पो F1 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफोन बताया जा रहा है.

ओप्पो ने अपने अगले सेल्फी स्मार्टफ़ोन के लॉन्च की घोषणा की है. इस स्मार्टफ़ोन का नाम ओप्पो F1s है और इस स्मार्टफ़ोन को ओप्पो F1 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफोन बताया जा रहा है.

ओप्पो ने एक ट्वीट करके कहा है कि "Step up your selfie game! The all new #SelfieExpert #OPPOF1s is on the way. Mark your date for 3rd of august." जैसा कि आप जानते ही हैं कि यह एक सेल्फी स्मार्टफ़ोन होने वाला है. तो इसके कैमरा में काफी बदलाव किये गए हैं. अगर इसकी ही पीढ़ी के पिछले स्मार्टफ़ोन की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन का कैमरा ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है.

https://twitter.com/oppomobileindia/status/754924790436204544

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

अगर ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित कलरओएस 2.1 पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में आपको 5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन की IPS डिस्प्ले मौजूद हैं. बता दें कि स्मार्टफ़ोन एल्युमीनियम की बॉडी से निर्मित है. स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले गोरिला ग्लास 4 से प्रोटेक्टेड है. फ़ोन में 1.7Ghz का ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616 प्रोसेसर और अड्रेनो 405 GPU दिया गया है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम भी दी गई है.

ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें LED फ़्लैश भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. कैमरा में आपको कई ब्यूटीफ़िकेशन फीचर भी मिल रहे हैं. फ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. फोन में 2500mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो-USB दिया गया है.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :