OPPO Reno7 SE को भारत में जल्द किया जाएगा लॉन्च, Reno7 और Reno7 Pro के साथ लेगा एंट्री

OPPO Reno7 SE को भारत में जल्द किया जाएगा लॉन्च, Reno7 और Reno7 Pro के साथ लेगा एंट्री
HIGHLIGHTS

Reno7 और Reno7 Pro के साथ ही एंट्री लेगा OPPO Reno7 SE

4 या 5 फरवरी को आयोजित किया जा सकता है लॉन्च इवेंट

Reno7 और Reno7 Pro को भारत में किया जाएगा लॉन्च

OPPO Reno7 series को फरवरी 2022 के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी अपना यह इवेंट 4 या 5 फरवरी को आयोजित कर सकती है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, चीन में दिसम्बर 2021 में लॉन्च हुए Reno7 और Reno7 Pro को ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। टिप्सटर Yogesh Brar के ज़रिए फ्रेश लीक के मुताबिक, Reno7 SE भी देश में आने वाला है।

यह भी पढ़ें: Airtel के तीन धाकड़ प्लान हैं सब पर भारी, 84 दिन की वैधता, Amazon Prime और ये बेनिफ़िट हैं शामिल

याद दिला दें, Reno7 SE को भी चीन में Reno7 और Reno7 Pro के साथ पेश किया गया था। टिप्सटर का दावा है कि Reno7 लाइनअप Rs 25,000 (~$336) और Rs 45,000 (~$605) के बीच आएगा। Reno7 SE अपकमिंग Reno7 सीरीज़ का एक शुरुआती वेरिएंट होगा जिसकी कीमत Rs 25,000 (~$336) के करीब होगी।

Reno7 SE launch

OPPO Reno7 SE स्पेक्स (OPPO Reno7 SE Specs)

OPPO Reno7 SE को चीन में 6.43 इंच की AMOLED FHD+ 90Hz डिस्प्ले दी गई है जिसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, 16MP फ्रंट कैमरा और ट्रिपल कैमरा (48MP+2MP डेप्थ+ 2एमपी मैक्रो) सेटअप मिलेगा। स्मार्टफोन डिमेन्सिटी 900 (Dimensity 900) चिपसेट, 8GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज, 4,500mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। डिवाइस एंडरोइड 11 OS (Android 11 OS) पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: Jio ने कर दिया कमाल, जल्द ही 1000 शहरों में शुरू होगी Reliance Jio की 5G सेवा, मिनटों में डाउनलोड होगी मूवी

टिप्सटर के मुताबिक, चीनिए स्मार्टफोन निर्माता Find X5 series की टेस्टिंग भारत में कर रहा है जिससे पता चलता है कि Find X series को भारत में लाया जाएगा।

Find X2  को जून 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था लेकिन कंपनी ने Find X3 series को भारत में लॉन्च नहीं किया था। Find X5 series को फरवरी के आखिर में चीन में पेश किया जा सकता है जबकि ग्लोबल मार्केट में डिवाइस मार्च में एंट्री ले सकता है।

वाया

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo