कंपनी इस महीने के अंत तक Oppo Reno 9 सीरीज को लॉन्च कर सकती है।
Oppo Reno 9 सीरीज में तीन अलग अलग फोन्स हो सकते हैं, जो रेनो 9, रेनो 9 प्रो और रेनो 9 प्रो+ के तौर पर पेश किए जा सकते हैं।
कंपनी इस महीने के अंत तक Oppo Reno 9 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। Oppo Reno 9 सीरीज में तीन अलग अलग फोन्स हो सकते हैं, जो रेनो 9, रेनो 9 प्रो और रेनो 9 प्रो+ के तौर पर पेश किए जा सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी रेनो 9 में स्नैपड्रैगन 778G और रेनो 9 प्रो में डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दे सकती है। अब एक नया लीक सामने आया है, जिसमें रेनो 9 प्रो+ के चिपसेट के बारे में जानकारी दी गई है।
लीक्स के मुताबिक कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट दे सकती है। इसके अलावा Oppo के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
ओप्पो रेनो 9 प्रो+ के संभावित फीचर्स
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुल एचडी+ पंच-होल OLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। फोन में दिए जाने वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होने की संभावना है। बताया गया है कि कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट देगी। इसके साथ ही फोन 4700mAh की बैटरी के साथ आएगा। बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन पर दी जाने वाली अन्य विशेषताओं में एक मेटल फ्रेम और एक आईआर ब्लास्टर शामिल हैं।
साथ ही फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन के बैक पर कैमरा 1.56 इंच का Sony IMX890 सेंसर है। कंपनी फोन में एक एनपीयू भी देगी, जो कम रोशनी में भी शानदार फोटो क्लिक करेगी। साथ ही खबर है कि इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।