स्नैपड्रैगन 695 SoC और 4500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 8Z 5G

Updated on 05-Aug-2022
HIGHLIGHTS

Oppo Reno 8Z 5G में मिल रही है 4500mAh बैटरी

स्नैपड्रैगन 695 द्वारा संचालित है Oppo Reno 8Z 5G

देखें Oppo Reno 8Z 5G के स्पेक्स

Oppo Reno 8Z 5G चीनी स्मार्टफोन निर्माता द्वारा पेश किया जाने वाला नया स्मार्टफोन है। Oppo Reno8 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। रेनो 8 सीरीज डिवाइस लाइनअप में रेनो 8जेड 5जी अधिक किफायती विकल्प है। ओप्पो ने गुरुवार को थाईलैंड के बाजार में रेनो 8जेड 5जी को लॉन्च है। इसमें एक बड़ी डिस्प्ले और एक कैमरा है जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे। बिना समय बर्बाद किए, आइए ओप्पो के रेनो 8Z 5G के स्पेसिफिकेशन और इसकी कीमत पर एक नज़र डालते हैं।

यह भी पढ़ें: iQOO 9T की सेल चल रही है लाइव, अमेज़न पर उपलब्ध हो गया है डिवाइस

Oppo ने Oppo Reno 8Z 5G को 6.43-इंच डिस्प्ले के साथ FHD+ रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 90.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ लॉन्च किया है। यह 600nits की पीक ब्राइटनेस डिलीवर कर सकता है। स्मार्टफोन नेटफ्लिक्स एचडी और अमेजन प्राइम एचडी सर्टिफिकेशन के साथ आता है। Oppo Reno 8Z 5G आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर चलेगा।

यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है जो 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ युग्मित है जिसे वस्तुतः 5GB और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है। ग्राहक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। 

64MP डुअल-ऑर्बिट लाइट पोर्ट्रेट सेंसर, 2MP मोनो सेंसर और 2MP बोकेह मैक्रो लेंस के साथ पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट पर 16MP का सेंसर मिल रहा है। रेनो 8Z 5G में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन फंक्शन है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है।

यह भी पढ़ें: रिलायंस समर्थित डंजो की बी2बी लॉजिस्टिक शाखा ने ओएनडीसी के साथ साझेदारी की घोषणा की

Oppo Reno 8Z 5G को थाईलैंड में 8GB+128GB के सिंगल मेमोरी वेरिएंट में THB 12,990 (लगभग 28,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है। डिवाइस दो रंगों- स्टारलाइट ब्लैक और डॉनलाइट गोल्ड में उपलब्ध होगा। डिवाइस के भारतीय लॉन्च की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :