लॉन्च के कुछ दिन बाद ही सस्ता हुआ Oppo का ये फोन, देखें किस कीमत में मिल रहा

Updated on 13-Feb-2023
HIGHLIGHTS

Reno 8T 5G पर मिल रहा है खास डिस्काउंट

इन बैंक कार्ड होल्डर्स के लिए Flipkart ने रखा है स्पेशल ऑफर

Reno 8T 5G को खरीदें फ्लिपकार्ट या आधिकारिक वेबसाइट से

Oppo ने हाल ही में Reno 8T 5G और Oppo Enco Air 3 को भारत में पेश लॉन्च किया है और अब दोनों प्रोडक्ट्स की सेल भी शुरू हो गई है। Reno 8T 5G को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है लेकिन आप चाहें तो Flipkart से इसे बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन American Express, Bank of Baroda या IDFC FIRST बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं, फोन की खरीद के साथ ही Oppo Air 3 TWS को आप केवल 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Xiaomi 13 Lite इन टॉप 5 फीचर और बजट प्राइस के साथ लेगा एंट्री, देखें डिजाइन

OPPO Reno 8T के स्पेक्स और फीचर

OPPO Reno 8T में OPPO ग्लो के साथ माइक्रो-कर्व्ड डिजाइन, 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल कटआउट और 1080 x 2412 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ एक 6.7-इंच की फुल-HD+ 10-बिट AMOLED डिस्प्ले दी गई है। OPPO Reno 8 T क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 695 5G चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे एड्रीनो GPU, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। हैंडसेट एंड्रॉइड 13 आधारित ColorOS 13.1 कस्टम स्किन पर चलता है।

यह भी पढ़ें: पहली सेल में ताबड़तोड़ डिस्काउंट पर उपलब्ध हुआ POCO X5 Pro, 2000 रुपये का सीधा ऑफ

ऑप्टिक्स की बात करें, तो OPPO Reno 8 T के बैक पैनल पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 108MP प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और एक 40x माइक्रो-लेंस कैमरा शामिल है। फोन के फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए एक 32MP स्नैपर है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :