Oppo Reno 8 series हुई लॉन्च, 50MP ट्रिपल कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग से है लैस

Oppo Reno 8 series हुई लॉन्च, 50MP ट्रिपल कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग से है लैस
HIGHLIGHTS

Oppo Reno 8 series हुई लॉन्च

50MP ट्रिपल कैमरा से लैस है Reno 8 series

कई समान स्पेक्स शेयर करते हैं Reno 8 series के तीनों फोन

Oppo ने अपनी होम मार्केट में Reno 8 series को पेश कर दिया है। सीरीज़ में तीन स्मार्टफोंस Oppo Reno 8, Oppo Reno 8 Pro, और Oppo Reno 8 Pro Plus आए हैं। Oppo Reno 8 मीडियाटेक डिमेन्सिटी 1300, Reno 8 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 और Reno 8 Pro+ डिमेन्सिटी 8100-Max द्वारा संचालित है। Reno 8 series में 50MP प्राइमरी कैमरा, AMOLED डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा, 4500mAh बैटरी, 80W चार्जिंग, एंड्रॉइड 12, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर, USB-C पोर्ट और WiFi 6 मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: हॉटस्टार, या ज़ी5 पर नहीं बल्कि इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली है Bhool Bhulaiyaa 2

OPPO RENO 8 स्पेक्स और फीचर्स

Oppo Reno 8 में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल कटआउट और 32MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है।  

Oppo Reno 8 Specs and Feature

रियर कैमरा में 50MP का मुख्य कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है।

डिवाइस मीडियाटेक डिमेन्सिटी 1300 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 12GB रैम, 256GB स्टोरेज, 4500mAh बैटरी और 80W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट दिया आया है। फोन एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित ColorOS 12.1.1 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio-Airtel-Vi और BSNL के पूरे एक महीने की वैलिडीटी वाले प्लान, देखें सारे के सारे एक साथ

OPPO RENO 8 PRO स्पेक्स और फीचर्स

Oppo Reno 8 Pro पहला फोन है जो स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे Mariana Marisilicon X NPU के साथ पेयर किया गया है। साथ ही डिवाइस में 3D कूलिंग सिस्टम, 12GB LPDDR4x+ रैम, 256GB UFS 2.1 स्टोरेज, 4500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।  

Oppo Reno 8 Pro

फोन के फ्रंट पर 6.62 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिवाइस में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

फोन के बैक पर 50MP का मुख्य कैमरा मिल रहा है जिसे 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा मिल रहा है। 8 Pro एंड्रॉइड 12 पर आधारित Color OS 12.1.1 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel-Vi को टक्कर दे रहा है BSNL का ये 100 रुपये की कीमत वाला धांसू प्लान, देखें बेनेफिट

OPPO RENO 8 PRO+ स्पेक्स और फीचर्स

Reno 8 Pro+ डिमेन्सिटी 8100 Max चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 12GB LPDDR5 रैम, 256GB UFS 3.1 स्टोरेज, Mariana Marisilicon X NPU, सुपरक्रिस्टलिन ग्रेफाइट कूलिंग सोल्यूशन और 4500mAh बैटरी और 80W चार्जिंग सपोर्ट का साथ दिया गया है।

Oppo reno 8 Pro plus

फोन में 120Hz की 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले, ड्यूल स्पीकर, एंड्रॉइड 12 पर आधारित ColorOS 12.1.1, 32MP सेल्फी कैमरा, 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड सेन्सर और 2MP मोनोक्रोम लेंस मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: फ्री में देख पाएंगे IPL 2022 का फाइनल मैच! Vi के Prepaid Plan के साथ मिल रही है धांसू सुविधा

OPPO RENO 8 SERIES कीमत और उपलब्धता

Oppo Reno 8 के 8+128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2499 CNY (~₹29130) है जबकि Reno 8 Pro की शुरुआती कीमत 2999 CNY (~₹34960) और Reno 8 Pro+ की शुरुआती कीमत 3699 CNY (~₹43119) है। अभी स्मार्टफोन चीनी बाज़ार में उपलब्ध है और फोन भारत में भी आ सकता है। Reno 8 Pro को BIS सर्टिफिकेशन लिस्टिंग पर देखा जा चुका है जिससे भारतीय लॉन्च के संकेत मिल रहे हैं।  

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo