ओप्पो के प्रीमियम रेनो सीरीज के डिवाइस दमदार फीचर्स और बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। अगर आप कोई प्रीमियम डिवाइस खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 30,000 रुपये से कम है तो आपके पास Oppo Reno 7 Pro जैसे ऑप्शन को अपनाने का मौका है। इस डिवाइस का 12GB रैम वैरिएंट सिर्फ 27,499 रुपये में उपलब्ध है और आपको इसे खरीदने के लिए किसी भी सेल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Realme ने भारत में लॉन्च किया सस्ता Realme C30s, 8000 रुपये से भी कम है कीमत
ग्राहकों को क्रोमा स्टोर्स पर कम कीमत में 5जी डिवाइस खरीदने का मौका मिल रहा है। Oppo Reno 7 Pro 5G को 47,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन इसे पिछले साल 39,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में कैमरा सेंसर के चारों ओर एक खास 'ऑर्बिट ब्रीदिंग लाइट' है, जो इस फोन को बाकियों से अलग बनाती है और नोटिफिकेशन आने पर यूजर्स को लाइट से इसकी जानकारी मिलती है।
क्रोमा ऑनलाइन स्टोर पर ओप्पो रेनो 7 प्रो के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फिलहाल 30,999 रुपये है। साथ ही इस डिवाइस को कार्ट में डालने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। इन सभी ऑफर्स को मिलाकर इस प्रो मॉडल की कीमत 27,499 रुपये हो जाएगी। यानि आप इस फोन को बिना किसी सेल के लिए बेहद ही कम कीमत में अपने घर ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio के पास हैं इतने धाकड़ प्लान, Airtel-Vi बेनेफिट देखकर पड़ जाते हैं सोच में
रेनो (Reno) 7 प्रो (Pro) 5G में 6.55-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 920nits तक की पीक ब्राइटनेस है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और एक अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसमें पंच-होल के अंदर फ्रंट कैमरा भी है और यह 32MP सेंसर है। बैक पर आपको एक 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का 119° का अल्ट्रावाइड शूटर और 2MP का मैक्रो स्नैपर नजर आएगा। फोन मेन कैमरे से 4K30fps तक वीडियोग्राफी को भी सपोर्ट करता है।
फोन में सॉफ्टवेयर UI Android 11 पर आधारित ColorOS 12 है। यह डाइमेंसिटी 1200 मैक्स चिपसेट पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 12GB LPDDR4x रैम, 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के कॉम्बो हैं। फोन में एक 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: जानिए आयुष्मान खुराना क्यों कहते हैं हुमा कुरैशी को 'चुम्मा कुरैशी'