OPPO Reno 6 Pro और OPPO Reno 6 मोबाइल फोंस को इंडिया में मार्किट में 14 जुलाई को लॉन्च करने की सारी तैयारियां ओपो की ओर से की जा चुकी हैं। इन दोनों ही फोंस को पहले ही फ्लिप्कार्ट पर लिस्टेड देखा जा चुका है। इसे यह भी जाहिर होता है कि इन OPPO Phones को Flipkart पर सेल के लिए लाया जाने वाला है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता देते है कि OPPO Reno 6 Series को चीन में इसी साल मई महीने में ही लॉन्च किया जा चुका है। चीन में OPPO Reno 6, Reno 6 Pro और Reno 6 Pro+ फोंस को लिंच किया गया है। हालाँकि इंडिया में मात्र दो ही फोंस या मॉडल्स को इस सीरीज में लाया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि इंडिया में मात्र OPPO Reno 6 Pro और OPPO Reno 6 को लॉन्च किया जाने वाला है।
ऐसा माना जा रहा है कि, हालाँकि मात्र माना ही नहीं जा रहा है कि OPPO की ओर से इस बात की घोषणा की जा चुकी है कि OPPO Reno 6 Pro और OPPO Reno 6 मोबाइल फोंस को इंडिया में 14 जुलाई को दोपहर 3PM पर एक इवेंट में लॉन्च किया जाने वाला है। यह एक वर्चुअल इवेंट के माध्यम से ही इंडिया में आ सकते हैं। इसके लअलावा इन फोंस को फ्लिप्कार्ट पर सेल के लिए लाया जाने वाला है, जैसा ही पहले ही इन फोंस को Flipkart पर लिस्टेड देखा जा चुका है।
अगर हम कीमत आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि इंडिया में अभी तक OPPO Reno 6 Pro और OPPO Reno 6 मोबाइल फोंस के प्राइस के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन ऐसा कहा जा सकता है कि चीन की तरह ही इंडिया में इनकी कीमत रहने वाली है। OPPO Reno 6 Pro मोबाइल फोन को चीन में CNY 3,499 यानी लगभग Rs 39,800 की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया था, इसके अलावा OPPO Reno 6 को चीन में CNY 2,799 यानी लगभग Rs 31,800 की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
अगर हम स्पेक्स की बात करें तो आपको बता देते है कि OPPO Reno 6 Pro 5G मोबाइल फोन में आपको एक 6.55-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर मिलता है। इसी प्रोसेसर के द्वारा Realme X7 Max 5G को भी ताकत मिलती है। फोन में आपको 12GB तक की रैम के अलावा 256GB तक की स्टोरेज भी मिलती है।
हालाँकि अगर हम कैमरा आदि की बात करें तो फोन में आपको एक 64MP का मेन कैमरा मिलता है, इसका साथ देने के लिए फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा भी मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिलता है, हालाँकि इतना ही नहीं फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। फोन में आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है, जो पंच-होल में मौजूद है। इसके अलावा अंत में आपको बता देते है कि फोन में आपको एक 4500mAh की बैटरी भी मिलती है जो 65W की चार्जिंग के साथ आती है।
हालाँकि अगर हम OPPO Reno 6 स्मार्टफोन की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको 6.43-इंच की एक FHD+ AMOLED स्क्रीन मिल रही है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर मिल रहा है, जो 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज की सपोर्ट से लैस है। कैमरा की बात करें तो OPPO Reno 6 Pro 5G की तरह ही OPPO Reno 6 में कैमरा दिया गया है। हालाँकि बैटरी के मामले में इसमें आपको एक 4300mAh की बैटरी 65W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है।