Oppo Reno 6 Lite को कंपनी की Reno 6 स्मार्टफोन सीरीज़ के तहत लॉन्च कर दिया गया है। चीनी कंपनी ने अपने पहले Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro फोंस को मई 2021 में लॉन्च किया था। Oppo Reno 6 Lite को अब मेक्सिको में लॉन्च किया गया है और स्मार्टफोन रेनो ग्लो डिज़ाइन के साथ आया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। Oppo Reno 6 Lite एंडरोइड 11 (Android 11) पर आधारित ColorOS 11 पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Republic Day Sale: 10,000 रुपये के बजट वाले इन 7 स्मार्टफोन्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट और ऑफर्स
Oppo Reno 6 Lite को MXN 8,799 (लगभग Rs 32,200) में पेश किया गया है और स्मार्टफोन को अमेज़न मेक्सिको पर लिस्टेड किया गया है। नया Oppo Reno 6 Lite ब्लैक और रेम्बो सिल्वर कलर में आया है। अभी तक डिवाइस के भारतीय लॉन्च का पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें: डेटा, कॉलिंग और SMS के अलावा इन लाभों से आपको लबालब भर देंगे ये Recharge Plan, कीमत बेहद कम
Oppo Reno 6 Lite एंडरोइड 11 (Android 11) के साथ कंपनी के कलर OS स्किन पर काम करता है। स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC द्वारा संचालित है और इससे 6GB LPDDR4X रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। Oppo Reno 6 Lite में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
यह भी पढ़ें: नहीं देखीं तो OTT प्लेटफॉर्म पर ज़रूर देखें ये फिल्में और वेब सीरीज़, हर एक है फुल ऑन मसाला
Oppo Reno 6 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसके साथ दो 2 मेगापिक्सल के सेन्सर दिए गए हैं। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। Oppo Reno 6 Lite में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लुटूथ v5 और GPS/ A-GPS सपोर्ट दिया गया है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!