25 नवंबर को दस्तक देंगे Oppo के दो नए-नवेले फोन, देखें क्या कुछ होगा खास

Updated on 19-Nov-2024

Oppo Reno 13 Series बहुत जल्द चीन में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने देश में इस लाइनअप की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। साथ ही स्मार्टफोन के डिजाइन, रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस और एक सिंगल कलर ऑप्शन का भी खुलासा कर दिया गया है। इस सीरीज में एक बेस मॉडल और एक प्रो वेरिएंट शामिल होने की उम्मीद है, जो क्रमश: Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro के उत्तराधिकारी होंगे। इसी बीच, इनमें से एक अपकमिंग हैंडसेट्स को एक बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है, जो हमें इसके चिपसेट की एक झलक देता है। टिप्सटर द्वारा इस लाइनअप की ग्लोबल लॉन्च टाइमलाइन भी लीक कर दी गई है।

Oppo Reno 13 Series लॉन्च डेट

कंपनी के एक Weibo पोस्ट के अनुसार, Oppo Reno 13 Series चीन में 25 नवंबर को 7pm (4:30pm IST) लॉन्च होगी। ये फोन्स एक बटरफ्लाई पर्पल कलरवे में उपलब्ध होंगे, जबकि अन्य कलर वेरिएंट्स की पुष्टि संभावित तौर पर आने वाले कुछ ही दिनों में कर दी जाएगी। यह ध्यान देने वाली बात है कि स्मार्टफोन्स के साथ-साथ Oppo Pad 3 और Oppo Enco R3 TWS ईयरफोन्स को भी पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 90 दिनों वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, BSNL के इस प्लान के आगे Jio-Airtel भी भरते हैं पानी

Oppo Reno 13 बेस मॉडल के लिए ओप्पो चाइना ई-स्टोर लिस्टिंग यह सुझाव देती है कि यह फोन 5 रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस – 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 256GB, 16GB + 512GB, 16GB + 1TB में उपलब्ध होगा।

X यूजर @chunvn8888 के मुताबिक, Oppo Reno 13 सीरीज जनवरी 2025 में ग्लोबली लॉन्च होगी। इससे पहले एक और लीक में भी यह दावा किया गया था कि Reno 13 हैंडसेट्स भारत में उसी समय के आसपास आ सकते हैं।

Oppo Reno 13 Series चिपसेट (संभावित)

Oppo Reno 13 सीरीज के वनीला और प्रो दोनों वेरिएंट्स मीडियाटेक डायमेंसिटी 8300 चिपसेट्स से लैस होने की उम्मीद है। पिछले कुछ लीक्स से यह सुझाव मिला था कि Reno 13 Pro में एक अपकमिंग मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 चिपसेट दिया जा सकता है।

इसी बीच, PKK110 मॉडल नंबर के साथ एक ओप्पो हैंडसेट Reno 13 Pro का चीनी वर्जन होने की उम्मीद है, जिसे गीकबेंच पर देखा गया था। CPU और GPU कन्फ़िगरेशंस यह सुझाव देते हैं कि इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8300 SoC हो सकता है। कहा जा रहा है कि यह फोन 16GB रैम को सपोर्ट करेगा और एंड्रॉइड 15 पर चलेगा।

यह भी पढ़ें: करना चाहते हैं WhatsApp कॉल रिकॉर्ड? चुटकियों में होगा काम, बहुत कम लोगों को पता होता है ये तरीका

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :