OPPO Reno 13 series; इस दिन भारत में आ रहे ये वॉटरप्रूफ फोन, इनके फीचर्स और फोटोग्राफी के आप भी हो जाएंगे फैन
OPPO ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी Oppo Reno 13 series की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। इससे पहले ब्रांड ने इनके डिजाइन और कलर ऑप्शंस का खुलासा करके अपकमिंग पेशकशों को टीज़ किया था। इस लाइनअप में Reno 13 5G और Reno 13 Pro 5G मॉडल्स शामिल होने की पुष्टि हो गई है। ये फोन्स पिछले साल के Reno 12 और Reno 12 Pro के उत्तराधिकारी के तौर पर आएंगे। रेनो 13 सीरीज नवंबर में चीन में लॉन्च हुई थी और इसके भारतीय वेरिएंट्स भी उन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने की उम्मीद है।
OPPO Reno 13 series भारत में कब होगी लॉन्च?
कंपनी के आधिकारिक X पोस्ट के मुताबिक, ओप्पो रेनो 13 सीरीज भारत में 9 जनवरी, वीरवार को शाम 5 बजे लॉन्च होने वाला है। ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
Every moment has a story. Live in the moment as we unveil the launch of #OPPOReno13Series on 9th January 2025.#OPPOAIPhone #LiveInTheMoment
— OPPO India (@OPPOIndia) January 3, 2025
Know more: https://t.co/CQ6etIk4u5 pic.twitter.com/jfceSpDpky
OPPO Reno 13 सीरीज की प्रमुख डिटेल्स हुईं कन्फर्म
ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद माइक्रोसाइट रेनो 13 सीरीज की अतिरिक्त डिटेल्स का भी खुलासा करती है। ये अपकमिंग स्मार्टफोन्स कई फोटोग्राफी फीचर्स के साथ आने वाले हैं। इनमें AI Livephoto शामिल है जो आईफोन्स के लाइव फ़ोटो फीचर्स जैसा हो सकता है। इसके अलावा AI Unblur इमेज की क्लैरिटी और शार्पनेस को रीस्टोर करेगा। इसी बीच, इमेज से किसी भी तरह का रिफ्लेक्शन हटाने के लिए डिवाइस में AI Reflection Remover भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13R बनाम OnePlus 13: लॉन्च से पहले ही देख लें दोनों के बीच के 5 बड़े अंतर
रेनो 13 सीरीज IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ अंडर वॉटर फोटोग्राफी मोड के साथ आएगा। ऐसी संभावना है कि यह चीनी वेरिएंट्स की तरह स्टैंडर्ड और प्रो दोनों मॉडल्स में होगा। दोनों फोन्स AI फीचर्स के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 प्रोसेसर से लैस होंगे। माइक्रोसाइट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का खुलासा करती है लेकिन लॉन्च के समय और और अधिक कन्फ़िगरेशंस की उम्मीद कर सकते हैं।
ये डिवाइसेज एन्हांस्ड नेटवर्क के लिए एक सेल्फ-डेवलप्ड SignalBoost Chip X1 भी ऑफर करेंगे। माइक्रोसाइट में 3.5x टेलीफ़ोटो सुपर ज़ूम कैमरा और 120x तक डिजिटल ज़ूम का भी जिक्र किया गया है। हालांकि, यह रेनो 13 प्रो तक सीमित रहने की संभावना है।
पिछले टीज़र्स के मुताबिक, रेनो 13 5G आइवरी व्हाइट और ल्यूमिनस ब्लू कलर्स में उपलब्ध होगा, जिनमें से बाद वाले के कैमरा आइलैंड के आसपास एक ग्लोइंग इफेक्ट होगा। वहीं दूसरी ओर रेनो 13 प्रो 5G ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर शेड्स में आने की पुष्टि हो चुकी है। दोनों फोन्स में एयरोस्पेस-ग्रेड एलुमिनियम फ्रेम और फ्रन्ट OLED पैनल की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i मिलेगा।
याद दिला दें कि OPPO Reno 12 series भारत में 32,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई थी।
यह भी पढ़ें: धम्म से गिरा iPhone 16 Pro का दाम, ऑफर्स का पिटारा देख यहाँ लग गई खरीदने वालों की लंबी लाइनें
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile