Oppo अपना 2025 का पहला इंडिया लॉन्च इवेंट आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Oppo Reno 13 Series 5G आज भारत में आ रही है जिसमें दो स्मार्टफोन्स – Oppo Reno 13 5G और Oppo Reno 13 Pro 5G शामिल हैं। ये स्मार्टफोन्स Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro के उत्तराधिकारी हैं और चिपसेट, बैटरी और AI फीचर्स के मामले में बड़े अपग्रेड्स का वादा करते हैं। ओप्पो ने पहले रेनो 13 सीरीज को नवंबर 2024 में चीन में लॉन्च किया था और अब आखिरकार ये डिवाइसेज भारत में भी आ रहे हैं।
आइए इसके लॉन्च से पहले एक नजर डालते हैं इसके संभावित फीचर्स और कीमत की डिटेल्स पर और यह भी जान लेते हैं कि आप इसके लॉन्च इवेंट को लाइव कब, कहाँ और कैसे देख सकते हैं।
ओप्पो रेनो 13 सीरीज का लॉन्च इवेंट आज (9 जनवरी, 2025) को भारत में शाम 5 बजे शुरू होगा। यह इवेंट ओप्पो इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। नीचे दिए गए लिंक के जरिए आप इसके लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं।
ओप्पो रेनो 13 सीरीज में दो डिवाइसेज, वनीला और प्रो वेरिएंट शामिल होंगे। कुछ लीक्स में दावा किया गया है कि ओप्पो रेनो 13 5G की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 37,000 रुपए से शुरू होगी। वहीं ओप्पो रेनो 13 प्रो की कीमत 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 49,999 रुपए होने की उम्मीद की जा रही है। कहा जा रहा है कि इस बार दोनों मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जाएगी। रेनो 13 सीरीज को फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया ऑनलाइन स्टोर के जरिए सेल किया जाएगा।
ओप्पो रेनो 13 सीरीज चीन में पहले ही नवंबर 2024 में लॉन्च हो चुकी है, इसलिए हमारे पास इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी मौजूद है। ये डिवाइसेज FHD+ OLED पैनल के साथ आते हैं जो 120Hz रिफ्रेश रेट देती है और ये ColorOS 15 पर चलते हैं जो Android 15 पर आधारित है।
ये स्मार्टफोन्स मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 चिपसेट से लैस हैं जो 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। ये फोन्स वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटेड हैं। बैटरी के मामले में रेनो 13 एक 5600mAh की बैटरी को पैक करता है जबकि रेनो 13 प्रो में एक 5800mAh की पॉवरहाउस बैटरी दी गई है। ये दोनों ही 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। ऐसा दावा किया गया है कि रेनो 13 सीरीज सेगमेंट के पहले एयरोस्पेस-ग्रेड एलुमिनियम बिल्ड के साथ आएगी और इसमें एआई लाइवफ़ोटो, एआई अनब्लर, एआई हाईपरबूस्ट, एआई रिफ्लेक्शन रिमूवर और अन्य जैसे Oppo AI फीचर्स शामिल होंगे।
चीन में ओप्पो रेनो 13 ल्यूमिनस ब्लू और आइवरी व्हाइट कलर्स में आता है, जबकि ओप्पो रेनो 13 प्रो ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर शेड्स में आता है।
यह भी पढ़ें: Galaxy S25 series इस दिन हो रही लॉन्च, पहले ही बेहद सस्ता हो गया Galaxy S24 Plus, सुनहरी डील में ले जाएं घर