लोगों का दिल जीतने Oppo Reno 13 Series भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा, 80W चार्जिंग के साथ बहुत कुछ, जानें कीमत
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने आज भारत में Oppo Reno 13 Series को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने Oppo Reno 13 और Oppo Reno 13 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. दोनों ही फोन कई AI फीचर्स के साथ आते हैं. मिड प्रीमियम सेगमेंट में इन फोन को कंपनी ने लॉन्च किया है.
Oppo Reno 13 और Oppo Reno 13 Pro की कीमत
Oppo Reno 13 को Ivory White और Luminous Blue कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इस फोन के 8/128GB वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके 8/256GB वैरिएंट के लिए आपको 39,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसको बिक्री के लिए 11 जनवरी दोपहर 12 बजे से उपलब्ध करवाया जाएगा.
Oppo Reno 13 Pro को आप Mist Lavender और Graphite Gray कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इस फोन के 12GB+256GB वैरिएंट को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया. जबकि इसके टॉप मॉडल में 12GB रैम के साथ 512GB का स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 54,999 रुपये रखी गई है. इसको बिक्री के लिए 11 जनवरी दोपहर 12 बजे से उपलब्ध करवाया जाएगा.
Oppo Reno 13 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल नैनो सिम के साथ आने वाला Oppo Reno 13 Pro Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है. इस फोन में 6.83-इंच की 1.5K Smart Adaptive Screen दी गई है. फोन चारों साइड पर माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट दिया गया है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200निट्स तक की है.
Oppo Reno 13 Pro में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया गया है. यह Mail-G615 GPU के साथ आता है. इस फोन में 12GB LPPDR5X रैम के साथ 512GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट
फोटोग्राफी की बात करें तो Oppo Reno 13 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Bluetooth 5.4 और WIFI6 का सपोर्ट दिया गया है. Oppo Reno 13 Pro में 5800mAh की बैटरी 80W SUPERVOOC सपोर्ट के साथ दी गई है. वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए इसमें IP66, IP68, और IP69 रेटिंग दी गई है.
Oppo Reno 13 के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno 13 भी डुअल नैनो सिम के साथ आता है. यह फोन Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है. इस फोन में की स्क्रीन भी लगभग प्रो की जैसी ही है. हालांकि, इसका डिस्प्ले साइज 6.59-इंच का है. इसमें 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट दिया गया है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200निट्स तक की है.
प्रोसेसर की बात करें तो Oppo Reno 13 में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया गया है. यह Mail-G615 GPU के साथ आता है. इस फोन में 8GB LPPDR5X रैम के साथ 256GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है. रैम को 12GB तक वर्चुअली इंटरनल मेमोरी की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2MP मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 50MP का सेंसर दिया गया है. वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए इसमें IP66, IP68, और IP69 रेटिंग दी गई है. इस फोन में 5600mAh की बैटरी 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट दी गई है.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile