Oppo Reno 11 Series भारत में लॉन्च, 12GB रैम और 80W फास्ट चार्जिंग जैसे तगड़े फीचर्स बना देंगे दीवाना!
ये स्मार्टफोन्स FHD+ OLED स्क्रीन के साथ आते हैं और एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
Reno 11 दो वेरिएन्ट्स - 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में आता है।
Reno 11 Pro में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Oppo Reno 11 Series को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नई स्मार्टफोन सीरीज में दो स्मार्टफोंस – Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro मॉडल्स शामिल हैं। ये स्मार्टफोन्स FHD+ OLED स्क्रीन के साथ आते हैं और एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। इनमें 32MP टेलीफ़ोटो लेंस और सेल्फी के लिए 32MP फ्रन्ट कैमरे मिलते हैं।
Oppo Reno 11 Series: Price, Sale Details
Reno 11 दो वेरिएन्ट्स – 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में आता है जिनकी कीमत क्रमश: 29,999 रुपए और 31,999 रुपए रखी गई है और इन्हें वेव ग्रीन और रॉक ग्रे कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर, Reno 11 Pro मॉडल 12GB + 256GB वेरिएन्ट के लिए 39,999 रुपए में आता है और इसे भी दो रंगों – पर्ल व्हाइट और रॉक ग्रे में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: CES 2024: Rabbit R1 से लेकर Clicks तक, लॉन्च हुए एक से बढ़कर एक तकनीकी प्रोडक्ट, AI छू रहा आसमान!
ये स्मार्टफोन्स आज से फ्लिपकार्ट, ओप्पो इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। प्रो मॉडल की ओपन सेल 18 जनवरी से शुरू होगी, जबकि वनीला मॉडल 25 जनवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Explore the art of portrait photography with OPPO Reno11 Pro 5g, priced at ₹39,999. Available from 18th January 2024.#OPPOReno11Series#ThePortraitExpert
— OPPO India (@OPPOIndia) January 12, 2024
Pre-order Now: https://t.co/5odXGg6OX9 pic.twitter.com/cWtOYcPIkU
Redefine your portrait experience with OPPO Reno11 5G, starting at ₹29,999. Available from 25th January 2024.#OPPOReno11Series#ThePortraitExpert
— OPPO India (@OPPOIndia) January 12, 2024
Pre-order Now: https://t.co/5odXGg6OX9 pic.twitter.com/DrWVhEE3DN
Reno 11 Series: Specifications
रेनो 11 सीरीज 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आती है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डुओ एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ColorOS 14 पर चलता है। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि ये दोनों स्मार्टफोन्स तीन साल के एंड्रॉइड OS अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स ऑफर करेंगे।
यह भी पढ़ें: CES 2024 में लॉन्च हुए ये तीन ऑल राउन्डर गेमिंग लैपटॉप्स, दमदार फीचर्स सबको दे रहे मात
वनीला वेरिएन्ट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है, जबकि प्रो वर्जन में डायमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन्स ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करते हैं जिनमें 50MP मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। हैंडसेट्स के फ्रन्ट पर 32MP सेल्फी कैमरे मिलते हैं।
आखिर में Reno 11 एक 5000mAh बैटरी से लैस है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और Reno 11 Pro में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile