Oppo द्वारा अपनी अगली जनरेशन की मिड-रेंज सीरीज Oppo Reno 11 को बहुत जल्द लॉन्च करने की उम्मीद है। इस लाइनअप में Oppo Reno 11, Reno 11 Pro और Reno 11 Pro Plus नाम के तीन मॉडल्स शामिल हो सकते हैं। एक Weibo पोस्ट में एक टिप्सटर ने अपकमिंग ओप्पो रेनो 11 के इमेजेस लीक किए हैं जिनसे इसके डिजाइन, कलर ऑप्शंस और कुछ अन्य डिटेल्स का खुलासा हुआ है।
एक जाने-माने टिप्सटर Mukul Sharma ने Weibo पर ओप्पो रेनो 11 के लीक्ड इमेजेस को स्पॉट किया है। इससे खुलासा हुआ है कि यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस में लॉन्च हो सकता है जो ग्रीन और व्हाइट हैं। इसके अलावा, दोनों रंगों के साथ अलग पैटर्न वाला डिजाइन है जो ओप्पो रेनो 10 सीरीज में नहीं देखा गया था।
यह भी पढ़ें: Diwali 2023, Wings के इन प्रोडक्टस पर मिल रही धमाका डील, इतने सस्ते प्रोडक्ट फिर मिले न मिले
इसके अलावा चीनी ब्रांड ने कैमरा मॉड्यूल में कुछ बदलाव किए हैं। अब अपकमिंग फोन्स में एक सिलेंडर शेप का कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, दो कैमरा सेंसर्स ऊपरी आधे हिस्से में और एक कैमरा सेंसर निचले आधे हिस्से में रखा गया है। सिंगल कैमरा सेंसर को ‘Aspherical Lens’ के तौर पर मेंशन किया गया है।
लॉन्च की बात करें तो एक अन्य टिप्सटर ने हाल ही में रेनो 11 की लॉन्च डेट और अनुमानित कीमत का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि यह स्मार्टफोन चीन में Honor 100 लॉन्चिंग के दिन ही लॉन्च होगा। दोनों स्मार्टफोन्स चीन में 23 नवंबर को पेश किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा ओप्पो रेनो 11 स्मार्टफोन ¥2,000-¥3,000 के प्राइस रेंज में लॉन्च होने की संभावना है जो भारत में लगभग ₹23,000 से ₹35,000 के आसपास होते हैं।
यह भी पढ़ें: Just Arrived: Vivo X100, X100 Pro में होगा एक Best, Fantastic कैमरा, देखें ये Amazing डिटेल्स
ओप्पो रेनो 11 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके बारे में हमें अभी अधिक डिटेल्स नहीं मिली हैं। हालांकि, एक पिछले लीक से सुझाव मिला था कि यह कर्व्ड डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो सेंसर और एक मैक्रो कैमरा के साथ आ सकता है। अगर ओप्पो रेनो 10 से तुलना करें तो यह एक अच्छा अपग्रेड है। ओप्पो रेनो 10 में 64MP मेन कैमरा, टेलीफ़ोटो सेंसर और एक अन्य सेंसर दिया है।