OPPO Reno 10 series के फोंस 24 मई को हो रहे हैं लॉन्च, चीन में शुरू हो गए हैं प्री-ऑर्डर

Updated on 17-May-2023
HIGHLIGHTS

OPPO Reno 10 series को 24 मई को किया जाएगा लॉन्च

प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं फोंस

64 मेगापिक्सल कैमरा से लैस होगा OPPO Reno 10

OPPO अपनी रेनो सीरीज के अगले फोन पर काम कर रही है और कंपनी ने Reno 10 और Reno 10 Pro की लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। 

अपकमिंग OPPO Reno 10 series के स्मार्टफोंस को 24 मई को चीनी बाजार में पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं। 

पिछले लीक के मुताबिक, OPPO Reno 10 में 6.74 इंच की OLED कर्व-एज स्क्रीन मिलेगी जिसे फुल HD+ 2412 x 1080 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन दिया गया है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिवाइस क्वाल्कॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है और इसे 12GB रैम का साथ दिया गया है। डिवाइस में 4,600mAh की बैटरी मिल रही है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 64 मेगापिक्सल का OmniVision OV64B प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2x ज़ूम के साथ Sony IMX709 टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रन्ट पर 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 सेन्सर मिलेगा। 

OPPO Reno 10 Pro में 6.73 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1220 x 2712 पिक्सल है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 SoC से लैस है और इसे 12GB/16GB रैम का साथ दिया गया है। फोन में 4,600mAh की बैटरी मिल रही है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

OPPO Reno 10 series के स्मार्टफोंस एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी के ColorOS कस्टम यूजर इन्टरफेस पर चलेगा। Reno 10 और 10 Pro को ब्रिलियंट गोल्ड, कलरफुल ब्लू और और मून सी ब्लैक रंगों में पेश किया गया है। OPPO Reno 10 और Reno 10 Pro के रेंडर सामने आए हैं जिसमें तीन रंगों का पता चला है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :