स्मार्टफोन में 4,700mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा
Oppo अपनी Reno 10 सीरीज को चिन में 24 मई को यानि कल लॉन्च करने वाला है। लेकिन आधिकारिक घोषणा से पहले ही कंपनी ने Reno 10 डिवाइसेज के कुछ स्पेक्स की पुष्टि कर दी है। तो चलिए उन पर एक नजर डालते हैं।
Oppo Reno 10 सीरीज के ये फीचर्स हुए कनफर्म
चीनी टेक जायंट ने 23 मई को एक नया टीज़र इमेज पोस्टर रिलीज किया था जिससे फोंस के कुछ मुख्य स्पेक्स की पुष्टि हो गई है। सीरीज का टॉप-एंड मॉडल Reno 10 Pro+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा जिसे 16GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने फोन में 4,700mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का भी खुलासा कर दिया है।
यहाँ तक कि Oppo ने Reno 10 सीरीज की डिस्प्ले स्पेक्स की भी पुष्टि कर दी है। इन अपकमिंग मॉडल्स में ProXDR डिस्प्ले मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.07 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इन पैनल्स में 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस भी शामिल होगी। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक बेस Reno 10 मॉडल में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा।
वहीं दूसरी ओर, Reno 10 Pro में 50-मेगापिक्सल (जिसे 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 32MP टेलीफ़ोटो लेंस के साथ पेयर किया जाएगा) ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल होने की उम्मीद है जबकि Reno 10 Pro+ में भी समान कैमरा मॉड्यूल मिलेगा लेकिन इस में 64MP पेरिस्कोप लेंस भी शामिल होगा।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।