लीक हुए स्कीमैटिक्स OPPO PHW110 और PHU110 से जुड़े हैं
टिप्स्टर ने दो फोंस के स्कीमैटिक्स साझा किए हैं जो Reno 10 सीरीज का हिस्सा होंगे
दोनों फोंस सिमीलर रियर डिजाइन के साथ आएंगे
चीनी स्मार्टफोन निर्माता OPPO Reno 10 series को मई 2023 में लॉन्च करने वाला है। टिप्स्टर Digital Chat Station (DCS) ने एक बार फिर अपकमिंग सीरीज को लेकर अहम जानकारी साझा की है। टिप्स्टर ने दो फोंस के स्कीमैटिक्स साझा किए हैं जो Reno 10 सीरीज का हिस्सा होंगे।
लीक हुए स्कीमैटिक्स OPPO PHW110 और PHU110 से जुड़े हैं और ये आगामी फोंस के बारे में काफी जानकारी देते हैं। DCS के मुताबिक, पहला डिवाइस 6.7 इंच की डिस्प्ले से लैस है जिसे 2412 x 1080 पिक्सल का फुल HD+ रेज़ोल्यूशन है। दूसरा डिवाइस 6.74 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले से लैस है जिसका रेज़ोल्यूशन 2772 x 1240 पिक्सल है। दोनों फोंस में OLED पैनल के साथ आता है और कर्व एजेस के साथ आते हैं और इनके सेंटर में पंच-होल मिलता है।
दोनों फोंस सिमीलर रियर डिजाइन के साथ आते हैं और ये एलिप्टिकल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल थ्री कैमरा के साथ आएंगे और इसमें पिल-शेप का LED फ़्लैश मिलता है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों फोंस MariSilicon X चिप के साथ आएंगे। इसलिए ऐसा हो सकता है कि ये वनीला Reno 10 के बजाए Reno 10 Pro मॉडल्स होंगे।
दोनों फोंस के रियर पर बड़ा अंतर है। पहला डिवाइस टेलीफोटो कैमरा 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा जबकि दूसरा पेरिस्कोप ज़ूम के साथ आएगा। इन फोंस को क्रमश: Reno 10 Pro और 10 Pro+ के नाम से पेश किया जाएगा।
PHW110 में डायमेंसिटी 8200 चिपसेट मिलेगा जबकि PHU110 में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट मिलेगा।