क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G Plus प्रोसेसर द्वारा संचालित होगी Reno 10 सीरीज
अप्रैल या मई में लॉन्च हो सकती है Reno 10 सीरीज
Oppo जल्द ही अपनी Reno 10 सीरीज को लॉन्च करने वाला ह आई। सीरीज को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी है और सीरीज के तहत Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro + 5G फोंस को पेश किया जाएगा। कंपनी साल की दूसरी तिमाही में इन फोंस को पेश कर सकती है। फोन लॉन्च होने से पहले कुछ लीक सामने ये हैं जिससे सीरीज के बारे में जानकारी मिलती है।
Oppo Reno 10 सीरीज के फीचर्स की बात करें तो डिवाइस के बेस वेरीनत Oppo Reno 10 को पेश किया जाएगा। डिवाइस में 6.7 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले मिल रही है। OPPO Reno 10 Pro+ में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, एक्स्ट्रा पेरिस्कोप लेंस और 2x पोर्ट्रेट लेंस मिलेगा। बात करें Oppo Reno 10 की तो डिवाइस में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है।
Oppo Reno 10 सीरीज के टॉप-एंड वेरिएंट में 4600mAh की बैटरी मिलेगी जो 80W या 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। Oppo Reno 10 सीरीज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G Plus प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जो काफी दमदार प्रोसेसर है।
कंपनी ने अभी Oppo Reno 10 सीरीज के फीचर्स से लेकर लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, OPPO Reno 10 सीरीज को अप्रैल या मई में लॉन्च किया जा सकता है।