OPPO Reno 10 सीरीज के भारतीय लॉन्च की जानकारी आई सामने

OPPO Reno 10 सीरीज के भारतीय लॉन्च की जानकारी आई सामने
HIGHLIGHTS

कंपनी रेनो 9 सीरीज की जगह रेनो 10 लाइनअप को भारत में पेश करेगी

रेनो 10 सीरीज फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में आएगी

रेनो 10 प्रो+ में अफवाहों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है

OPPO Reno 10 सीरीज के भारतीय बाजार में लॉन्च की तारीख का अनुमान लगाया गया है। यदि आप भूल गए हैं, तो कंपनी ने नवंबर 2022 में चीनी बाजार में रेनो 9, रेनो 9 प्रो और रेनो 9 प्रो + को लॉन्च किया। कंपनी भारत में रेनो 9 लाइनअप को छोड़ सकती है, जिसकी पुष्टि 91mobiles की हालिया रिपोर्ट से हुई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी रेनो 9 सीरीज की जगह रेनो 10 लाइनअप को भारत में पेश करेगी।

यह भी पढ़ें: POCO X5 Pro के भारतीय लॉन्च से जुड़ी जानकारी आई सामने

रेनो 10 सीरीज फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में आएगी, रिपोर्ट के अनुसार, जो टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे को इसके स्रोत के रूप में दावा करती है। क्या वर्तमान रेनो 9 फोन को रीब्रांड किया जाएगा क्योंकि भारत में रेनो 10 सीरीज उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा, हाल ही के सूत्रों के अनुसार, Oppo चीनी बाजार के लिए रेनो 10 सीरीज विकसित कर रहा है। जबकि रेनो 10 और रेनो 10 प्रो के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि रेनो 10 प्रो+ में अफवाहों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। रेनो 10 प्रो+ के साथ पेरिस्कोप जूम कैमरा शामिल किए जाने की संभावना इसके मुख्य ड्रॉ में से एक है।

oppo reno 9

OPPO Reno 10 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशंस (रुमर्ड)

OPPO Reno 10 Pro+ 5G में 1.5K OLED स्क्रीन मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। सबसे अधिक संभावना है, इसमें TSMC द्वारा विकसित 4nm निर्माण प्रक्रिया का उपयोग करके बने हाई-परफॉरमेंस चिप शामिल होगी। यह अनुमान लगाया गया है कि Android 13 प्रीइंस्टॉल्ड होगा, जिसके टॉप पर ColorOS 13 होगा। फोन में 4,700mAh की क्षमता वाली डुअल-सेल बैटरी स्मार्टफोन को पॉवर दे सकती है।

यह भी पढ़ें: CES 2023: Google ने नया एंड्रॉइड ऑटो रीडिजाइन किया पेश

कैमरा कॉन्फिगरेशन की बात करें तो Reno 10 Pro+ 5G के रियर कैमरा सेटअप में Sony IMX890 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला पेरिस्कोप जूम कैमरा शामिल हो सकता है। स्मार्टफोन में एक होल-पंच डिस्प्ले, स्लिम बेज़ेल्स और मारीसिलिकॉन लोगो वाले पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल के साथ एक क्रांतिकारी कैमरा डिज़ाइन भी हो सकता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo