Oppo अपनी Reno 10 सीरीज को जुलाई की शुरुआत में भारत और ग्लोबली पेश करने की तैयारी कर रहा है।
इस सीरीज की डेडिकेटेड माइक्रोसाइट ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है।
इन स्मार्टफोंस में स्लिम फॉर्म फैक्टर होगा और कैमरा सेंसर्स के लिए बैक पर ओवल-शेप का मॉड्यूल दिया जाएगा।
Oppo Reno 10 सीरीज पिछले महीने चीन में लॉन्च हुई थी और अब कंपनी इन फोंस को जुलाई की शुरुआत में भारत और ग्लोबली पेश करने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन सीरीज में Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ मॉडल्स शामिल हैं। अब, भारतीय लॉन्च से पहले ही यह सीरीज ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो गई है और फ्लिपकार्ट पर भी इसकी डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव है।
ओप्पो की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के लैंडिंग पेज से खुलासा हुआ है कि तीनों डिवाइस 3D कर्व्ड स्क्रीन और सेंटर पंच-होल कटआउट के साथ आएंगे। स्मार्टफोंस में स्लिम फॉर्म फैक्टर होगा और कैमरा सेंसर्स के लिए बैक पर ओवल-शेप का मॉड्यूल दिया जाएगा।
लिस्टिंग से पता चला है कि Reno 10 Pro+ 5G के भारतीय वेरिएंट में 64MP OIS पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस और 50MP OIS Sony IMX890 मेन सेंसर मिलेगा। वहीं Pro मॉडल का प्राइमरी कैमरा Pro+ के जैसा ही है जबकि इसका टेलीफ़ोटो यूनिट 32MP का Sony IMX709 सेंसर है। साथ ही यह भी पुष्टि हुई है कि वनीला Reno 10 में 32MP टेलीफ़ोटो पोर्ट्रेट कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट शामिल होगा।
Reno 10 8GB +256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं Pro और Pro+ वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएंगे। कलर ऑप्शंस के मामले में Reno 10 Pro और 10 Pro+ ग्लॉसी पर्पल और सिल्वर ग्रे में उपलब्ध होंगे, जबकि Reno 10 5G को सिल्वर ग्रे और आइस ब्लू ऑप्शंस में पेश किया जाएगा।
इस सीरीज के स्मार्टफोंस में 6.74-इंच OLED डिस्प्ले मिल सकती है जबकि प्रोसेसर के मामले में इनके ग्लोबल वेरिएंट्स चीनी वेरिएंट्स से अलग होंगे। ऐसे में Reno 10 में डायमेंसिटी 7050, Reno 10 Pro में स्नैपड्रैगन 778G+ और फ्लैगशिप Reno 10 Pro+ में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट शामिल होने की उम्मीद है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।