100W फास्ट चार्जिंग पर बुलेट ट्रेन की स्पीड से चार्ज होगा Oppo Reno 10 Pro+ 5G, फीचर होंगे इतने दमदार

Updated on 19-May-2023
HIGHLIGHTS

Oppo Reno 10 series 24 मई को चीन में लॉन्च होने जा रही है

स्मार्टफोन 4700mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा

Reno 10 series के तीनों मॉडल्स को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा

Oppo अपनी Reno 10 series को 24 मई को चीन में लॉन्च करने के लिए तैयार है। ब्रांड पहले ही यह खुलासा कर चुका है कि सीरीज के तीनों फोंस में कर्व्ड डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप होंगे। अब Reno 10 Pro+ मॉडल की बैटरी और फास्ट चार्जिंग डिटेल्स की भी पुष्टि हो गई है। 

ओप्पो की Weibo पोस्ट के मुताबिक Reno 10 Pro+ 5G एक 4700mAh बैटरी से लैस होगा। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि डिवाइस 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। 

Oppo Reno 10 series स्पेसिफिकेशन्स

सबसे पहले फोन की उन डिटेल्स को देखते हैं जिनकी पुष्टि हो चुकी है: Reno 10 Pro+ 5G तीन कलर ऑप्शंस गोल्ड, ट्वाइलाइट पर्पल और मूनसी ब्लैक में उपलब्ध होगा। इसमें एक स्लीक कर्व्ड डिस्प्ले होगी जिसके टॉप सेंटर पर होल-पंच कटआउट दिया जाएगा। 

डिवाइस के बैक पर ड्यूल-टोन कलर स्कीम के साथ एक पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल होगा। इस मॉड्यूल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश शामिल होगा। फोन के चीनी वेरिएंट में 16GB LPDDR5 रैम और 256GB/512GB UFS 3.1 स्टोरेज शामिल होगी। 

कई लीक्स के जरिए Reno 10 Pro+ 5G के संभावित स्पेक्स का भी पता चला है। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8+ जेन 2 प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है। इसका मेन कैमरा OIS के साथ 50MP Sony IMX890 सेंसर हो सकता है। कैमरा सिस्टम में 8MP अल्ट्रा-वाइड और 64MP पेरिस्कोप ज़ूम लेंस भी शामिल हो सकते हैं। सेल्फ़ी के लिए 32MP Sony IMX709 फ्रन्ट कैमरा दिया जा सकता है। 

हैंडसेट में 6.7-इंच OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर कर सकती है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 आधारित ColorOS 13.1 सॉफ्टवेयर के साथ आ सकता है। 

हाल ही की एक रिपोर्ट से पता चला है कि Reno 10 series के तीनों मॉडल्स को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। 

Source

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :