Oppo ने हाल ही में अपनी Reno 10 सीरीज के स्मार्टफोंस का एक और टीज़र लॉन्च किया है। लेटेस्ट टीज़र से बेस मॉडल के कैमरा फीचर्स और कुछ अन्य डिटेल्स की पुष्टि हुई है। तो आइए उन पर एक नजर डालें।
चीनी जायंट ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि वनीला Reno 10 मॉडल में भी Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ की तरह ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। रियर मॉड्यूल में 64MP प्राइमरी सेंसर शामिल होगा जबकि दूसरा कैमरा एक टेलीफ़ोटो लेंस होगा। पूरी सीरीज के लिए टेलीफ़ोटो लेंस की पुष्टि की गई थी और ब्रांड ने टीज़ किया था कि इसकी फोकल लेंथ 47mm होगी।
बता दें कि फोन के बैक पर एक बड़ा पिल-शेप कैमरा आइलैंड है। कंपनी ने अन्य सेंसर्स को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, पिछली रिपोर्ट्स के आधार पर माना जा रहा है कि Oppo Reno 10 में 64MP ओमनीविजन OV64B प्राइमरी सेंसर होगा जिसे 8MP सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 32MP सोनी IMX709 टेलीफ़ोटो सेंसर के साथ पेयर किया जाएगा।
Reno 10 मॉडल की तरह 10 Pro में भी अल्ट्रा-वाइड एंगल और टेलीफ़ोटो शूटर्स के लिए 8MP और 32MP सेंसर्स दिए जा सकते हैं। इसी बीच Reno 10 Pro+ मॉडल में 64MP पेरिस्कोप लेंस शामिल होगा। हालांकि, प्राइमरी कैमरा 50MP सोनी IMX890 सेंसर हो सकता है जो OIS को सपोर्ट करेगा। Oppo Reno 10 लाइनअप को 24 मई को लॉन्च किया जाएगा।