24 मई को आ रही है Oppo Reno 10 सीरीज, 64MP कैमरा और टेलीफ़ोटो लेंस के साथ होगी शानदार फोटोग्राफी

24 मई को आ रही है Oppo Reno 10 सीरीज, 64MP कैमरा और टेलीफ़ोटो लेंस के साथ होगी शानदार फोटोग्राफी
HIGHLIGHTS

Oppo Reno 10 सीरीज 24 मई को लॉन्च होने जा रही है

कंपनी ने एक और टीज़र के जरिए बेस मॉडल के कैमरा की पुष्टि की है

Reno 10 Pro+ मॉडल में 64MP पेरिस्कोप लेंस शामिल होगा

Oppo ने हाल ही में अपनी Reno 10 सीरीज के स्मार्टफोंस का एक और टीज़र लॉन्च किया है। लेटेस्ट टीज़र से बेस मॉडल के कैमरा फीचर्स और कुछ अन्य डिटेल्स की पुष्टि हुई है। तो आइए उन पर एक नजर डालें। 

Oppo Reno 10 सीरीज कैमरा सेटअप 

चीनी जायंट ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि वनीला Reno 10 मॉडल में भी Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ की तरह ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। रियर मॉड्यूल में 64MP प्राइमरी सेंसर शामिल होगा जबकि दूसरा कैमरा एक टेलीफ़ोटो लेंस होगा। पूरी सीरीज के लिए टेलीफ़ोटो लेंस की पुष्टि की गई थी और ब्रांड ने टीज़ किया था कि इसकी फोकल लेंथ 47mm होगी। 

Oppo Reno 10

बता दें कि फोन के बैक पर एक बड़ा पिल-शेप कैमरा आइलैंड है। कंपनी ने अन्य सेंसर्स को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, पिछली रिपोर्ट्स के आधार पर माना जा रहा है कि Oppo Reno 10 में 64MP ओमनीविजन OV64B प्राइमरी सेंसर होगा जिसे 8MP सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 32MP सोनी IMX709 टेलीफ़ोटो सेंसर के साथ पेयर किया जाएगा। 

Reno 10 मॉडल की तरह 10 Pro में भी अल्ट्रा-वाइड एंगल और टेलीफ़ोटो शूटर्स के लिए 8MP और 32MP सेंसर्स दिए जा सकते हैं। इसी बीच Reno 10 Pro+ मॉडल में 64MP पेरिस्कोप लेंस शामिल होगा। हालांकि, प्राइमरी कैमरा 50MP सोनी IMX890 सेंसर हो सकता है जो OIS को सपोर्ट करेगा। Oppo Reno 10 लाइनअप को 24 मई को लॉन्च किया जाएगा। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo