Oppo ने अपनी लेटेस्ट Reno 10 5G सीरीज को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था और अब आखिरकार Reno 10 स्मार्टफोन की आधिकारिक कीमत का खुलासा हो गया है। कंपनी ने तीन मॉडल्स Oppo Reno 10 5G, Oppo Reno 10 Pro 5G और Reno 10 Pro+ 5G को पेश किया था। जबकि Oppo Reno 10 Pro वेरिएंट्स पहले से ही फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं, स्टैंडर्ड मॉडल अभी बाजार में आना बाकी है।
कंपनी ने आज ही एक लाइवस्ट्रीम इवेंट के दौरान इस फोन की कीमत का खुलासा किया है। Reno 10 5G स्मार्टफोन 32,999 रुपए की कीमत में आया है। हालांकि, ग्राहक कुछ बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके 3000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं जिसके बाद स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 29,999 रुपए हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Dhamaka Deal! ताबड़तोड़ ऑफर में मिल रहा Samsung Galaxy M04, केवल 549 रुपए में ऐसे बना सकते हैं अपना
फ्लिपकार्ट पर Oppo Reno 10 5G के प्री-ऑर्डर्स भी शुरू हो गए हैं। यह डिवाइस आइस ब्लू और सिल्वरी ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह नया ओप्पो फोन सेल में कब जाएगा और ऑफलाइन स्टोर्स पर कब उपलब्ध होगा।
Oppo Reno 10 5G के साथ कंपनी ने 10 जुलाई को Reno 10 Pro 5G और Reno 10 Pro+ 5G को भी पेश किया था। Reno 10 Pro की कीमत भारत में 39,999 रुपए रखी गई है, जबकि Reno 10 Pro+ 5G को 54,999 रुपए में सेल किया जा रहा है। ये दोनों स्मार्टफोंस फ्लिपकार्ट, ओप्पो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और पूरे देश में कई रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं। आइए अब जल्दी से स्टैंडर्ड मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स को देख लेते हैं।
यह भी पढ़ें: Moto G14 Render Leak: बाजार में धमाल मचाने जल्द आ रहा Motorola का नया स्मार्टफोन, बड़ी जानकारी लीक
Oppo Reno 10 में आपको 6.7-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया है। यह डिस्प्ले स्मूद और रिस्पॉन्सिव परफॉरमेंस देती है और वाइब्रेन्ट कलर्स ऑफर करती है जिससे यूजर्स को मल्टीमीडिया कॉन्टेन्ट देखने का अच्छा अनुभव मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है जो हर दिन के टास्क और मल्टीटास्किंग में बेहतरीन परफॉरमेंस ऑफर करता है।
जहां तक कैमरा की बात है Oppo Reno 10 एक ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64MP अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा, Sony IMX709 सेंसर से लैस 32MP टेलीफ़ोटो पोर्ट्रेट कैमरा और 110 डिग्री 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इसके अलावा 32MP अल्ट्रा-क्लियर सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। इस कैमरा सिस्टम से शार्प और डिटेल्ड इमेजेस मिलती हैं जो इसे फोटोग्राफी के दीवानों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनाती हैं।
इस प्राइज़ रेंज में कई अच्छे ऑप्शंस मौजूद हैं जिनसे नए ओप्पो फोन को तगड़ी टक्कर मिलेगी। इसी तरह Motorola Edge 40 यूजर्स के लिए कुछ अच्छे ऑप्शंस में से एक है। इसके अलावा आप iQOO Neo 7 को भी चुन सकते हैं जो 30000 रुपए के अंदर आता है।