मेटल बॉडी के साथ जल्द पेश होगा ओप्पो R9S स्मार्टफ़ोन
उम्मीद तो यह भी है कि यह फ़ोन सुपर VOOC से लैस होगा, जो कि 2500mAh की बैटरी को सिर्फ 15 मिनट में पूरा चार्ज कर देती है.
चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ओप्पो इन दिनों अपने स्मार्टफ़ोन R9 के नए वर्जन को जल्द ही पेश करके की योजना पर काम कर रही है. उम्मीद है कि इस साल के आखिर में कंपनी R9S स्मार्टफ़ोन को पेश करे, जो बाज़ार में कंपनी के ही R9 स्मार्टफ़ोन की जगह लेगा. इस नए वर्जन में मेटल बॉडी डिज़ाइन मौजूद होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
कुछ रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि, यह नया फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ पेश होगा, हालाँकि अभी तक इसके चिपसेट का क्या नाम होगा इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है. इसके साथ ही R9S स्मार्टफ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद होगी. उम्मीद तो यह भी है कि यह फ़ोन सुपर VOOC से लैस होगा, जो कि 2500mAh की बैटरी को सिर्फ 15 मिनट में पूरा चार्ज कर देती है.
गौरतलब ही कि, कंपनी ने R9 स्मार्टफ़ोन को मार्च महीने में बाज़ार में पेश किया था. ओप्पो R9 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. ये स्मार्टफ़ोन 2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P10 (MT6755) प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. ओप्पो R9 का सिर्फ 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा. हैंडसेट ड्यूल-सिम सपोर्ट करता हैं. इनमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिए गए हैं. इनमें माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही ओप्पो R9 स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. ये कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर के साथ आएंगे. स्मार्टफोन कलरओएस 3.0 पर चलेंगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है. फ़ोन में 2850mAh की बैटरी दी गई है.
इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…
इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016)