कैमरा सेंट्रिक ओप्पो R9s और R9s प्लस स्मार्टफ़ोन हुए पेश

Updated on 04-Nov-2016
HIGHLIGHTS

इन दोनों ही स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ साथ एक नया प्री-बोके इफ़ेक्ट अल्गोरिद्म भी मौजूद है.

आखिरकार ओप्पो ने अपने नए दो कैमरा सेंट्रिक फोंस ओप्पो R9s और R9s प्लस को पेश किया है. इसके साथ ही बता दें कि इन दोनों ही स्मार्टफोन की घोषणा मार्च में की गई थी और ये अब जाकर लॉन्च किये गए हैं. ये स्मार्टफोंस कैमरा के मामले में काफी बढ़िया हैं क्योंकि इनमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ओप्पो का कहना है कि आप इनके माध्यम से बढ़िया से बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

अगर इन स्मार्टफोंस के फीचर्स की बात करें कि ओप्पो R9s स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 GPU दिया गया है. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में आपको 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है. इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं. साथ ही बता दें कि स्मार्टम्फोन में आपको 3010mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. जो आपको VOOC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है.

इसके अलावा अगर हम इससे ऊपर वाले स्मार्टफ़ोन यानी ओप्पो R9s प्लस की बात करें तो इसमें आपको 6-इंच की डिस्प्ले 1080p रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. साथ ही इसमें आपको क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 653 प्रोसेसर, 6GB की रैम और 64GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिल रही है. सहत ही आपको बता दें कि इसमें आपको 4000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है. जो आपको साथ ही VOOC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है.

तो इसके अलावा ओप्पो इन स्मार्टफोंस के कैमरा को लेकर ज्यादा उत्साहित है. दोनों ही स्मार्टफोंस में 16MP का इमेज सेंसर बैक और फ्रंट दोनों ही ओर मिल रहा है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :