ओप्पो R9 स्मार्टफ़ोन अप्रैल में हो सकता है भारत में लॉन्च

ओप्पो R9 स्मार्टफ़ोन अप्रैल में हो सकता है भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

स्मार्टफ़ोन 2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P10 (MT6755) प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. ओप्पो R9 का सिर्फ 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा. इनमें माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो अप्रैल के पहले हफ्ते में अपना नया फ़ोन R9 भारत में पेश कर सकती है. कंपनी ने अभी हाल ही में अपने इस फ़ोन को चीन में लॉन्च किया था.

इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा वूक तकनीक भी दी गई है जो बेहतर बैटरी बैकअप के लिए जानी जाती है. डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद हैं. कंपनी का दावा है कि इनका इस्तेमाल करके स्मार्टफ़ोन को 0.2 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

अगर ओप्पो R9 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल-HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. ये स्मार्टफ़ोन 2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P10 (MT6755) प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. ओप्पो R9 का सिर्फ 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा. इनमें माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसके साथ ही ओप्पो R9 स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. ये कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर के साथ आएंगे.

स्मार्टफोन कलरओएस 3.0 पर चलेंगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है. फ़ोन में 2850mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट ड्यूल-सिम सपोर्ट करता हैं. इनमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिए गए हैं.

इसे भी देखें: Intex Cloud Jewel स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 5,999

इसे भी देखें: लॉन्च से पहले लीक हुई HTC 10 की तसवीरें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo