ओप्पो R9, R9 प्लस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स आए सामने
ओप्पो R9 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी. साथ ही ये फ़ोन ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो जल्द ही बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोंस R9 और R9 प्लस पेश कर सकती है. पिछले काफी समय इस इन दोनों फोंस के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है. अब एक ताज़े खुलासे में इन फ़ोन के फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है.
आपको बता दें कि, Steve Hemmerstoffer, aka @OnLeaks ने इन फोंस को लेकर एक ताज़ा खुलासा किया है. इस खुलासे के अनुसार, ओप्पो R9 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी. साथ ही ये फ़ोन ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस होगा. इसके साथ ही इस फ़ोन में 2850mAh की बैटरी और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
इस लीक के अनुसार, ओप्पो R9 प्लस फ़ोन में 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले होगी. ये फ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस होगा. इस फ़ोन में 4120mAh की बैटरी भी होगी. साथ ही ये फ़ोन 64GB और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा. फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और बैक कैमरा भी होगा.
बता दें कि ये दोनों फोंस फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगे, साथ ही इनमें फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी होगी.
#Oppo#OppoR9#OppoR9Plus#iPhone6Clonepic.twitter.com/HSeS6VBVks
— Steve Hemmerstoffer (@stagueve) March 12, 2016
इसे भी देखें: गूगल नेक्सस 5X स्मार्टफोन पर मिल रही है Rs. 4,000 की छूट
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब A (2016) कंपनी की साइट पर लिस्ट, 7-इंच की डिस्प्ले से लैस