इस तस्वीर पर लॉन्च तारीख के साथ लिखा है, ''2016 के नए प्रोडक्ट का लॉन्च इवेंट '' इसके साथ ही '9' भी लिखा है जिससे ओप्पो R9 हैंडसेंट के बारे में जानकारी दी गई है.
मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो 17 मार्च को अपने दो नए स्मार्टफोंस R9 और R9 प्लस पेश कर सकती है. दरअसल कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोंस के लॉन्च की पुष्टि करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है.
आपको बता दें कि, इस तस्वीर पर लॉन्च तारीख के साथ लिखा है, ''2016 के नए प्रोडक्ट का लॉन्च इवेंट '' इसके साथ ही '9' भी लिखा है जिससे ओप्पो R9 हैंडसेंट के बारे में जानकारी दी गई है. इसके साथ ही इस तस्वीर को कंपनी के वीबो अकाउंट पर जारी किया गया है. साथ ही इनकी कीमत का भी जिक्र किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओप्पो R9 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. ये फ़ोन 1.95GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB की रैम से भी लैस होगा. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं इस फोन में 16 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरा होने की बात कही गई है. ड्यूल सिम सपोर्ट वाले R9 में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप होगा.
वही अगर ओप्पो R9 प्लस स्मार्टफ़ोन के बारे में बात करें तो इसमें 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले होगी. यह स्मार्टफ़ोन 1.8GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 64GB की एक्सपेंडेबल स्टोर और 4120mAh की बैटरी होगी. यह फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलेगा.