ओप्पो R9 और R9 प्लस स्मार्टफोंस लॉन्च

Updated on 18-Mar-2016
HIGHLIGHTS

ओप्पो R9 की बिक्री चीन में 24 मार्च से शुरू होगी, वहीँ ओप्पो R9 प्लस 12 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोंस ओप्पो R9 और R9 प्लस को पेश कर दिया है. फ़िलहाल इन दोनों स्मार्टफोंस को चीन में लॉन्च किया गया है. चीन में ओप्पो R9 की कीमत 2,799 चीनी युआन (लगभग Rs. 29,000) और R9 प्लस की कीमत 3,299 (लगभग Rs. 34,000) रखी गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओप्पो R9 की बिक्री चीन में 24 मार्च से शुरू होगी, वहीँ ओप्पो R9 प्लस 12 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को भारत में कब पेश करेगी इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

अगर इन दोनों स्मार्टफोंस के डिज़ाइन के बारे में बात करें तो दोनों ही डिवाइस दिखने में एक जैसे हैं, दोनों में ही डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद हैं. कंपनी का दावा है कि इनका इस्तेमाल करके स्मार्टफ़ोन को 0.2 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

ओप्पो R9 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. ये स्मार्टफ़ोन 2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P10 (MT6755) प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. ओप्पो R9 का सिर्फ 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा. हैंडसेट ड्यूल-सिम सपोर्ट करता हैं. इनमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिए गए हैं. इनमें माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही ओप्पो R9 स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. ये कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर के साथ आएंगे. स्मार्टफोन कलरओएस 3.0 पर चलेंगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है. फ़ोन में 2850mAh की बैटरी दी गई है.

वहीँ अगर बात करें ओप्पो R9 प्लस स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 6-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.8GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 (MSM8976) प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. ओप्पो R9 प्लस के 64 और 128GB वेरिएंट मिलेंगे. इसके साथ ही इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. R9 प्लस में सोनी के IMX298 CMOS सेंसर से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर के साथ आएंगे. स्मार्टफोन कलरओएस 3.0 पर चलेंगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है. इसमें 4120mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट ड्यूल-सिम सपोर्ट करते हैं. इनमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिए गए हैं. इनमें माइक्रो-SD कार्ड (128GB तक) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसे भी देखें: ओप्पो F1 स्मार्टफोन जल्द होगा रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध

इसे भी देखें: नाइकी ने पेश किया अपना स्मार्ट जूता हाइपरएडाप्ट 1.0

इमेज सोर्स

Connect On :