भारत में 5 अप्रैल को लॉन्च हो सकते है ओप्पो R9, R9 प्लस स्मार्टफोन

Updated on 29-Mar-2016
HIGHLIGHTS

इस इवेंट के लिए कंपनी ने मीडिया को इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस इवेंट में R9 और R9 प्लस स्मार्टफोंस को पेश करेगी.

मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अभी हाल ही में अपने दो फोंस R9 और R9 प्लस को चीन में पेश किया था. अब खबर है कि कंपनी 5 अप्रैल को भारत में अपने ये दोनों फोंस पेश करेगी.

दरअसल ओप्पो दिल्ली में 5 अप्रैल को एक इवेंट का आयोजन कर रही है. इस इवेंट के लिए कंपनी ने मीडिया को इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस इवेंट में R9 और R9 प्लस स्मार्टफोंस को पेश करेगी.

इसके साथ ही ओप्पो ने अपने फेसबुक और ट्विटर प्रोफाइल पर 'सेल्फी एक्सपर्ट' हैंडसेट का टीज़र भी जारी कर दिया है. ट्वीट में ओप्पो मोबाइल इंडिया ने लिखा, "द मोस्ट डैज़लिंग एंड आई-कैचिंग फिनिश, डेट मेक हेड्स टर्न. कमिंग सून!" एक और ट्वीट में लिखा था, ''एक फोन जो आपको पहचान लेगा. जल्द आ रहा है!"

https://twitter.com/oppomobileindia/status/714385565085339648

अगर इन दोनों स्मार्टफोंस के डिज़ाइन के बारे में बात करें तो दोनों ही डिवाइस दिखने में एक जैसे हैं, दोनों में ही डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद हैं. कंपनी का दावा है कि इनका इस्तेमाल करके स्मार्टफ़ोन को 0.2 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

ओप्पो R9 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. ये स्मार्टफ़ोन 2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P10 (MT6755) प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. ओप्पो R9 का सिर्फ 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा. हैंडसेट ड्यूल-सिम सपोर्ट करता हैं. इनमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिए गए हैं. इनमें माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही ओप्पो R9 स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. ये कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर के साथ आएंगे. स्मार्टफोन कलरओएस 3.0 पर चलेंगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है. फ़ोन में 2850mAh की बैटरी दी गई है.

वहीँ अगर बात करें ओप्पो R9 प्लस स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 6-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.8GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 (MSM8976) प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. ओप्पो R9 प्लस के 64 और 128GB वेरिएंट मिलेंगे. इसके साथ ही इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. R9 प्लस में सोनी के IMX298 CMOS सेंसर से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर के साथ आएंगे. स्मार्टफोन कलरओएस 3.0 पर चलेंगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है. इसमें 4120mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट ड्यूल-सिम सपोर्ट करते हैं. इनमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिए गए हैं. इनमें माइक्रो-SD कार्ड (128GB तक) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसे भी देखें: 10 बेस्ट डिस्प्ले वाले फोंस जो आते है Rs. 20,000 में

इसे भी देखें: ये हैं Rs. 1000 के अंदर आने वाले सबसे शानदार हेडफोंस

Connect On :