ओप्पो R9 प्लस स्मार्टफ़ोन का 128GB वर्जन सेल के लिए हुआ उपलब्ध
एशिया के कई देशों में R9 स्मार्टफ़ोन ओप्पो F1 प्लस के नाम से सेल के लिए उपलब्ध है. हालाँकि कंपनी ने अभी तक R9 प्लस को चीन के बहार बेचने संबंधी को भी जानकारी नहीं दी है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ओप्पो ने मार्च में बाज़ार में अपना नया फ़ोन ओप्पो R9 प्लस पेश किया था. कंपनी ने इसे दो स्टोरेज वर्जन में पेश किया था, 64GB और 128GB. लेकिन अभी तक बाज़ार में सेल के लिए सिर्फ इस फ़ोन को 64GB वर्जन ही उपलब्ध था, हालाँकि अब इस फ़ोन का 128GB वर्जन में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है.
फिलहाल ओप्पो R9 प्लस का 128GB वर्जन सिर्फ चीन में ही सेल के लिए उपलब्ध है, इसकी कीमत RMB 3,599 ($555) है. वहीँ अगर इसकी 64GB वर्जन की बात करें तो चीन में इसकी कीमत $510 है. चीन में R9 64GB और R9 प्लस 64GB मार्च से ही सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं. बता दें कि, एशिया के कई देशों में R9 स्मार्टफ़ोन ओप्पो F1 प्लस के नाम से सेल के लिए उपलब्ध है. हालाँकि कंपनी ने अभी तक R9 प्लस को चीन के बहार बेचने संबंधी को भी जानकारी नहीं दी है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
अगर बात करें ओप्पो R9 प्लस स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 6-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.8GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 (MSM8976) प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. ओप्पो R9 प्लस के 64 और 128GB वेरिएंट मिलेंगे. इसके साथ ही इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. R9 प्लस में सोनी के IMX298 CMOS सेंसर से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर के साथ आएंगे. स्मार्टफोन कलरओएस 3.0 पर चलेंगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है. इसमें 4120mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट ड्यूल-सिम सपोर्ट करते हैं. इनमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिए गए हैं. इनमें माइक्रो-SD कार्ड (128GB तक) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसे भी देखें: प्रोडक्शन समस्या के चलते शाओमी Mi बैंड 2 एक महीने की देरी से होगा लॉन्च
इसे भी देखें: LeEco Leme ब्लूटूथ हेडफ़ोन भारत में लॉन्च