चीन के टेलीकम्यूनिकेशन सर्टिफिकेशन सेंटर ने ओप्पो R7s को सर्टिफिकेट दिया है. इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले और 3GB की रैम दी गई है.
टीना (टेलीकम्यूनिकेशन सर्टिफिकेशन सेंटर) ने ओप्पो R7s को सर्टिफिकेट दिया है. इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले होगी और यह फ़ोन ओप्पो के R7 और R7 Plus के मध्य जो गैप है उसे भरने का काम करेगा.
हालाँकि टीना की लिस्टिंग में स्मार्टफोंस के चिपसेट के नाम के बारे में बिलकुल सही जानकारी नहीं दी जाती है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है की इसमें ओक्टा-कोर 1.5GHz स्नेपड्रैगन 615 चिप हो सकती है क्योंकि R7 की सीरीज भी इसी प्रोसेसर से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी हो सकती है जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इतना ही नहीं इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है और यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलेगा. इस फ़ोन के डाइमेंशन्स के बारे में बात करें तो यह 151.8 x 75.4 x 6.7mm हो सकता है.
ऐसा माना जा रहा है की इस नए स्मार्टफ़ोन का वजन 200 ग्राम हो सकता है और साथ ही इसमें R7 Plus की तरह ही 4,100mAh की बैटरी हो सकती है. लेकीन अभी टीना (टेलीकम्यूनिकेशन सर्टिफिकेशन सेंटर) पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
वैसे अभी इस स्मार्टफ़ोन के संबंध में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन माना यही जा रहा है की इस स्मार्टफ़ोन का नाम ओप्पो R7s होगा और इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले होगी.