Oppo R17 बनाम Oppo F9 Pro: जानें क्या अंतर है इन फोंस में
हम Oppo R17 और Oppo F9 Pro के बीच स्पेसिफिकेशन की तुलना कर जानेंगे कि कौन-सा स्मार्टफोन खरीदना एक बेहतर विकल्प होगा।
Oppo R17 को भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 610 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 34,990 रखी गई है। Oppo F9 Pro कम्पनी का एक अन्य मिड-रेंज प्रीमियम डिवाइस है जो टियरड्रॉप नौच के साथ आता है। हम Oppo R17 की तुलना Oppo F9 Pro से कर रहे हैं जिससे दोनों फोंस में से बेहतर विकल्प को जाना जा सके।
Oppo R17 में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है, जबकि Oppo F9 Pro में 6.3 इंच की डिस्प्ले मौजूद है और यह भी समान रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है।
परफॉरमेंस की बात करें तो Oppo R17 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जो 2.9GHz पर क्लोक्ड है। Oppo F9 Pro में मीडियाटेक हीलियो P60 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
जहां तक कैमरा डिपार्टमेंट की बात है Oppo R17 में 16MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 25MP का सेंसर मौजूद है। Oppo F9 Pro में 16MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप और 25MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Oppo R17 भारत में Rs 34,990 की कीमत में उपलब्ध है जबकि Oppo F9 Pro की कीमत Rs 21,990 रखी गई है।