OPPO R17 Pro को जल्द ही लॉन्च किया जाना है और इससे पहले ही यह स्मार्टफोन सुर्ख़ियों में बना हुआ है। चीन के जायंट ने एक आधिकारिक विडियो टीज़र पेश किया है जिससे डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप का खुलासा हुआ है। डिवाइस का डिज़ाइन लगभग R17 के समान ही है।
Huawei P20 Pro की तरह Oppo R17 Pro में मौजूद थर्ड सेंसर एक क्लासिक टेलीफ़ोटो लेंस नहीं होगा, और न ही यह B/W मोनोक्रोमेटिक सेंसर होगा। यह एक टाइम ऑफ़ फ्लाइट (ToF) ट्रायडायमेंशनल कैमरा होगा, जिसका उपयोग AR के लिए किया जाएगा जिस तरह Asus Zenfone AR या Ares में देखा गया है।
Oppo R17 Pro में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी जो मिनिमल नौच और फुल HD+ 1080 x 2280 पिक्सल रेज़ोल्यूशन के साथ आएगा। स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट और 8 GB रैम से लैस होगा।