Oppo R17 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, यह ऐसे पहला स्मार्टफोन है, जो क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 670 और गोरिला ग्लास 6 की सुरक्षा के साथ लॉन्च किया गया है।
Oppo ने अपनी R सीरीज को बढ़ाते हुए इस लिस्ट में अपने एक नए स्मार्टफोन को जोड़ दिया है, आपको बता दें कि कंपनी की ओर से उसका नया स्मार्टफोन Oppo R17 चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसे लेटेस्ट क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 670 के साथ साथ लॉन्च किया गया है।
इसके अलावा यह एक नौच के साथ लॉन्च किया गया है, ऐसा ही कुछ हमने Oppo F9 में भी देखा था। जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता देते हैं कि Oppo की R सीरीज चीन तक ही सीमित है। इस डिवाइस में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 8GB तक की रैम और 25-मेगापिक्सल का AI आधारित सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
Oppo R17 के स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि चीन में इस डिवाइस को एक मिड-रेंज स्मार्टफोन की तरह लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें एक 6.4-इंच की एक FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो एक 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन है, इसके अलावा इसमें आपको गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है।
फोन में स्नेपड्रैगन 670 मोबाइल प्लेटफार्म मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको 8GB की रैम के अलावा 128GB की स्टोरेज मिल रही है। हालाँकि ऐसा भी लग रहा है कि कंपनी की ओर से इसके कुछ अन्य वैरिएंट भी लॉन्च किये जा सकते हैं। अभी के लिए मात्र एक ही वैरिएंट उपलब्ध हुआ है।
फोन में आपको ड्यूल सिम सपोर्ट मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको एंड्राइड 8.1 Oreo का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसके साथ ही आपको बता दें कि फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है। जो 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें एक 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है। फोन में एक AI क्षमता वाला एक 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन में एक 3500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।