Oppo R15 और R15 Pro कंपनी की ओर से मिड-रेंज स्मार्टफोंस हैं जिन्हें मार्च में आधिकारिक तौर पर पेश किया गया था। कंपनी एक नए डिवाइस पर काम कर रही है जो इन दोनों स्मार्टफोंस में से किसी एक की जगह लेगा। कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को Oppo R17 नाम दिया जाएगा।
यह खुलासा चीन के लीकस्टर द्वारा वेबो पर किया गया है। यह ओप्पो के स्पोंसर्ड मीडिया इवेंट पर ली गई तस्वीर थी और देखा जा सकता है कि कंपनी ने R17 को अभी से टीज़ करना शुरू कर दिया है। लेकिन इसी लीकस्टर द्वारा पहले जानकारी साझा की गई थी कि यह हैंडसेट 10GB रैम सपोर्ट करेगा।
अभी पूरी तरह इस खबर को सही तो नहीं माना जा सकता है, लेकिन नाम की बात की जाए तो यह काफी हद तक आधिकारिक तरीके पर सामने आ गया है। अगर पिछली रिपोर्ट सही साबित हुई तो R17 पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो इतनी अधिक रैम के साथ आएगा।