OPPO R15 के बारे में सामने आया नया खुलासा

Updated on 05-Mar-2018
HIGHLIGHTS

Oppo PAAT00, PAAM00, PACT00 और PACM00 मॉडल को टीना से सर्टिफिकेशन मिला है जिन्हें OPPO R15 और R15 Dream Mirror Edition माना जा रहा है.

पिछले महीने  OPPO PAAT00 और PAAM00 को चीन की 3C अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन मिला था. कंपनी की R-सीरीज को ही कंपनी की तरह से फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है. अब  OPPO PAAT00 और PAAM00 को भी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ देखा गया है, तो अब इन फोंस को OPPO R13 Plus के तौर पर देखा जा रहा है. 

अभी एक हफ्ते पहले ही ओप्पो ने बताया था कि जल्द ही कंपनी R-सीरीज के तहत Oppo R15 और  OPPO R15 Dream Mirror Edition को पेश करेगी. अब जानकारी मिली है कि,  Oppo PAAT00, PAAM00, PACT00 और PACM00 मॉडल को टीना से सर्टिफिकेशन मिला है जिन्हें OPPO R15 और R15 Dream Mirror Edition माना जा रहा है.

इसके साथ ही पता चला है कि, OPPO PAAT00 का साइज़ 155.3x 75 x 7.5mm और वजन 175 ग्राम है. यह ब्लैक और रेड रंग में पेश हो सकता है. इसमें 6.28-इंच की AMOLED स्क्रीन भी मौजूद हो सकती है जिसका रेजोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल हो सकता है. इसमें ओक्टा-कोर प्रोसेसर 6GB रैम के साथ मौजूद हो सकता है. साथ ही यह 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है.

सोर्स

Connect On :