Oppo R15 Nebula Special Edition नए अट्रेक्टिव कलर में हुआ लॉन्च

Oppo R15 Nebula Special Edition नए अट्रेक्टिव कलर में हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

नए Nebula Special Edition की कीमत CNY 2,999 ($470) है।

Oppo ने अपने R15 स्मार्टफोन का नया Nebula Special Edition वेरिएंट लॉन्च किया है। इस लिमिटेड एडिशन का डिज़ाइन इजिप्ट के प्रसिद्ध डिज़ाइनर Karim Rashid के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

Oppo R15 Nebula स्पेशल एडिशन ब्लू-पिंक-रेड कलर के पैटर्न में आता है जो अँधेरे में ग्लो करता है। वहीं इमेज से रियर पैनल के तीन कलर कॉम्बिनेशन को देखा जा सकता है जो लाइट में चमकता है। पैनल के बॉटम पर डिज़ाइनर का सिग्नेचर भी मौजूद है। डिवाइस के स्पेक्स स्टैण्डर्ड वेरिएंट के समान ही हैं। नए Nebula Special Edition की कीमत CNY 2,999 ($470) है।

अगर हम इन स्मार्टफोंस के स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Oppo R15 स्मार्टफोन 6.28-इंच की OLED डिस्प्ले और 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो की स्क्रीन जो एक FHD+ 2280×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन में एक मीडियाटेक हेलिओ P60 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0Ghz की है। स्मार्टफोन में आपको एक 6GB की रैम भी मिल रही है। साथ ही इसमें आपको 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

फोन में कैमरा को देखते हुए एक 16-मेगापिक्सल का सोनी IMX519 सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें एक 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है। स्मार्टफोन में आपको एक 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। इसमें एक 3450mAh क्षमता की बैटरी, एंड्राइड 8.1 Oreo और अन्य सभी कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिल रहे हैं।

इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo