इस फ़ोन में एक 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले मौजूद हो सकती है.
ओप्पो इस महीने के आखिर तक अपना नया स्मार्टफ़ोन R15 पेश कर सकता है. यह नया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में पहले से ही मौजूद R11 की जगह लेगा और इसकी कीमत €400 हो सकती है.
Oppo R15 को अभी हाल ही में टीना पर भी देखा गया था. इस लिस्टिंग से पता चला था कि, इस फ़ोन में 6.28-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल होगा. यह एक 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले होगी, जिसका मतलब है कि इसमें नॉच डिस्प्ले डिज़ाइन मौजूद होगा.
Oppo R15 एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ पेश होगा, इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
साथ ही यह 20MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ पेश होगा. इसमें 16MP+5MP का डुअल कैमरा सेटअप भी मौजूद होगा. इस फ़ोन में 3365mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. Oppo R15 रेड और ब्लैक रंग में उपलब्ध हो सकता है.