यह फोन आधिकारिक तौर से 2 नवम्बर को लॉन्च होगा. इस डिवाइस में स्क्रीन और कैमरा को छोड़कर कुछ बदला हुआ नहीं लग रहा है.
AnTuTu ने खुलासा किया है कि Oppo R11s डुअल कैमरा सेटअप से लैस होगा. यहां कुछ बदलाव किए गए हैं जो इस वाइड-स्क्रीन में अपग्रेड लाएँगें.
इसकी स्क्रीन 1080p के 18:9 वर्जन के 1,080 x 2,160px रेजोल्यूशन के साथ आ सकती है. इसकी स्क्रीन का साइज़ 5.8” और 6” के बीच हो सकता है, हालाँकि बेंचमार्क अभी हमें यह नहीं बता सकता है.
इसका कैमरा भी अलग है. इस डिवाइस में 20MP के दो सेंसर्स मौजूद होंगें. यह देखना दिलचस्प होगा कि सेंसर रेजोल्यूशन और लेंस अपर्चर किस तरह बदला है.
यह फोन आधिकारिक तौर से 2 नवम्बर को लॉन्च होगा. इस डिवाइस में स्क्रीन और कैमरा को छोड़कर कुछ बदला हुआ नहीं लग रहा है. Oppo R11s अब भी स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है.
अगर OnePlus 5 की तुलना Oppo R11 से की जाए तो OnePlus 5 भी यही कैमरा ऑफर करता है और साथ ही इससे ज़्यादा हार्डवेयर के साथ आता है. 5T के लिए इन बदलावों का क्या मतलब है?