20MP सेल्फी कैमरा और बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ Oppo R11s और R11s Plus हुए चीन में लॉन्च
Oppo R11s और R11s Plus कंपनी के सबसे ज़्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन R11 के रिफ्रेश वर्जन हैं. ये स्मार्टफोंस Oppo F5 की तरह पतले बेज़ेल डिज़ाइन के साथ उपलब्ध हैं.
Oppo ने अपने सबसे ज़्यादा बिकने वाले R11 स्मार्टफोन के अपडेटेड वर्जन Oppo R11s और R11s Plus चीन में लॉन्च कर दिए हैं. इन स्मार्टफोंस में हाल ही में लॉन्च हुए Oppo F5 की तरह पतले बेज़ेल्स दिए गए हैं.
Oppo R11s और R11s Plus में क्रमशः 6 इंच और 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद हैं जो 2160 x 1080 पिक्सल के फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है. इन फोंस की डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो सपोर्ट करती हैं जो कि Oppo R11 में पाई गई 16:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले से ज़्यादा है. दोनों मॉडल्स क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट से लैस हैं. R11s स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑफर कर रहा है, वहीं R11s Plus स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ उपलब्ध है.
कैमरे की बात की जाए तो Oppo R11s और R11s Plus में 20MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो नए AI एनहेंस्ड ब्यूटीफिकेशन मॉड के साथ आता है. इन स्मार्टफोंस में डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है जो 16MP के प्राइमरी सेंसर और 20MP के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. दोनों सेंसर्स f/1.7 अप्रचार और पोर्ट्रेट मॉड सपोर्ट करते हैं. Oppo R11s और R11s Plus एंड्राइड 7.1 नूगा पर आधारित ColorOS 3.2 पर चलते हैं और इन डिवाइसेज़ में एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
ये स्मार्टफोंस WiFi, ब्लूटूथ 4.2, GPS और माइक्रो USB पोर्ट सपोर्ट करते हैं. R11s और R11s Plus में क्रमशः 3200mAh और 4000mAh की बैटरी मौजूद है. ये स्मार्टफोंस ब्लैक और शेम्पियन कलर के विक्लपों में उपलब्ध हैं और R11s रेड कलर के विकल्प में भी उपलब्ध होगा. R11s की कीमत 2,999 Yuan (लगभग Rs 30,000) है, वहीं इसके रेड कलर वेरिएंट की कीमत 3,199 Yuan (लगभग Rs 32,000) है. Oppo R11s Plus की कीमत 3,699 Yuan (लगभग Rs 37,000) है लेकिन अभी इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है.