oppo R11 बेंचमार्किंग वेबसाइट पर आया नजर
इस डिवाइस में 16 और 20 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है.
चीन की फोन निर्माता कंपनी Oppo के अपकमिंग स्मार्टफोन oppo R11 की लाइव इमेज लीक हुई हैं. इस स्मार्टफोन को चीन में 11 जून को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले लीक इमेज में फुल मेटल बॉडी और डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं.
यह स्मार्टफोन चीन की बेंचमार्किंग वेबसाइट GeekBench पर नजर आया है. इस स्मार्टफोन को सिंगल कोर टेस्ट में 1588 और मल्टिकोर टेस्ट में 5780 प्वाइंट्स मिले हैं. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 660 पावरफुल प्रोसेसर मौजूद है.
oppo R11 में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 5GB है. इस डिवाइस में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 SoC मौजूद है. इस डिवाइस में डुअल रियर कैंमरा सेटअप मौजूद है. इस डिवाइस में 16 और 20 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है.
यह कैमरा 20 और 16 मेगापिक्सल होगा. इंबिल्ट स्टोरेज इस डिवाइस में 64GB है. इसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड नूगा 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. Oppo R11 Plus में 6.0 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. डिजाइन के मामले में यह स्मार्टफोन OPPO R11 जैसा ही है.