Oppo R11 और R11 Plus स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च
दोनों ही ब्लैक, गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में उपलब्ध होंगे.
ओप्पो ने आख़िरकार Oppo R11 और Oppo R11 Plus स्मार्टफोंस को चीन में लॉन्च कर दिया है. दोनों ही ब्लैक, गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में उपलब्ध होंगे. हालाँकि अभी तक कंपनी ने इनकी कीमत के बारे में कुछ भी नहीं बताया है.
दोनों फोंस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, एक कैमरा 16MP वाइड एंगल लेंस के साथ आता है जिसका अपर्चर f/1.7 PDAF है, वहीँ दूसरा कैमरा 20MP टेलीफ़ोटो लेंस के साथ आता है. दोनों डिवाइसेस में 2x ऑप्टिकल ज़ूम मौजूद है. सामने की तरफ दोनों में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. दोनों ही एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कलर ऑपरेटिंग सिस्टम 3.1 पर काम करते हैं.
Oppo R11 Plus में 6-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और एड्रेनो 512 GPU से लैस है. इसमें 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें 4000mAh की बैटरी मौजूद है. जो कि VOOC फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है.
Oppo R11 को अभी हाल ही में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इसमें 5.5-इंच की फुल HD 1920x1080P AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 401ppi है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.
दोनों फोंस में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और डुअल सिम सपोर्ट मौजूद है. Oppo R11 Plus का साइज़ 165.8 × 81.5 × 7.8mm और वजन 188 ग्राम है, वहीँ R11 का साइज़ 154.5× 74.8×6.8mm और वजन 150 ग्राम है.