अगर ओप्पो R9 की बात करें तो तो यह ओप्पो के F1 प्लस के साथ साथ बढ़िया सेल हुआ है. और जून में यह लगभग 5% मार्किट शेयर्स का हिस्सादार बना है.
अगर जून की बात करें तो ओप्पो चीन में सबसे बड़ा स्मार्टफ़ोन निर्माता बन गया है, इसने जून में लगभग 23% मार्किट शेयर्स पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है. इसके बाद हुवावे 17.4% और विवो 12% शेयर्स के साथ ओप्पो के बाद आते हैं. इसके साथ ही अगर शाओमी की बात करें तो वह पिछले तीन सालों के सबसे निचले स्तर पर आ गया है उसे महज़ 6.8% शेयर्स पर ही रोक दिया गया है.
इसके साथ ही बता दें कि ओप्पो जून 2014 से यहाँ निरंतर ग्रो कर रहा है, अगर 2014 की शुरुआत की बात करें तो यह चीन के लगभग 2% स्मार्टफोंस की सेल के लिए ही जिम्मेदार था, जून 2015 में यह संख्या 6.1% हुई और अब यह 22.9% के ऐतिहासिक आंकड़े पर आ गया है.
अगर ओप्पो R9 की बात करें तो तो यह ओप्पो के F1 प्लस के साथ साथ बढ़िया सेल हुआ है. और जून में यह लगभग 5% मार्किट शेयर्स का हिस्सादार बना है.