Oppo A16 (ओप्पो A16) को भारत में बजट फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट द्वारा संचालित है। A16 को 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है और डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा मिल रहा है। डिवाइस एंडरोइड 11 (Android 11) पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल
Oppo India के CMO Damyant Singh Khanoria ने कहा, “Oppo A16 फंक्शन के साथ स्टाइल को बैलेंस करता है। इसका ट्रेंडी डिज़ाइन इसे शानदार-योग्य बनाता है, जबकि इसकी बड़ी बैटरी आपको कैमरे के उपयोग के पूरे दिन उपयोग करने देती है, साथ ही अच्छे एक्सपिरियन्स के लिए हाई-डेफिनिशन वीडियो मनोरंजन को पेश किया गया है।” यह भी पढ़ें: Blaupunkt फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान लॉन्च करेगा 65-इंच 4k Android TV
Oppo A16 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 13,990 रखी गई है। स्मार्टफोन (smartphone) की सेल अमेज़न (Amazon) पर चल रही है। यह भी पढ़ें: Water Purifiers पर Amazon दे रहा है आज की सबसे खास डील, जानें बेस्ट ऑफर
ड्यूल-सिम वाला Oppo A16 एंडरोइड 11 पर आधारित कलर OS 11.1 पर लॉन्च किया गया है। डिवाइस में 6.52 इंच की HD+ 720×1,600 पिक्सल LCD डिस्प्ले दी गई हाई जो आई केयर मोड के साथ आई है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G35 SoC द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Vodfaone idea यूजर्स के लिए अच्छी खबर: नहीं बंद होगी Vi, कंपनी के CEO का बड़ा बयान
कैमरा की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर, 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेन्सर दिया गया है। डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की मौज! बेहद कम पैसे देकर उठा सकते हैं 336 दिन की वैधता वाले इस प्लान का लाभ
कनेक्टिविटी के लिए Oppo A16 में ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लुटूथ v5, a 3.5mm हैडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो बैटरी प्रोटेक्शन फीचर्स के साथ आई है। ओप्पो A16 को फेस अनलॉक फीचर के साथ ही साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का साथ दिया गया है। डिवाइस को स्प्लेश रेसिस्टंट बनाने के लिए IPX4 सर्टिफिकेशन दिया गया है। यह भी पढ़ें: Netflix ने पहली बार लॉन्च किया Free Plan, बिना ऐड चलेंगे शॉज़ और सभी फिल्में