यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 (MSM8916) प्रोसेसर, एड्रेनो 306 और 1GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफ़ोन नियो 7 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 9,990 रखी है और यह ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की QHD TFT डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 540×960 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 (MSM8916) प्रोसेसर, एड्रेनो 306 और 1GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस हैंडसेट में कंपनी के कस्टम कलरओएस 2.1 स्किन का इस्तेमाल किया गया है. ओप्पो नियो 7 में 2420mAh की नॉन-रीमूवेबल बैटरी है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE बैंड सपोर्ट के अलावा वाई-फाई 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-USB, 3G और GPS फ़ीचर दिया गया है. इसका डाइमेंशन 142.7×71.7×7.55 मिलीमीटर है और वज़न 141 ग्राम.