ओप्पो ने लॉन्च किये R7 प्लस और R7 लाइट स्मार्टफोंस, फुल मेटल यूनीबॉडी से लैस

Updated on 03-Sep-2015
HIGHLIGHTS

ओप्पो ने अपने दो नए स्मार्टफ़ोन R7 और R7 लाइट भारत में लॉन्च कर दिए हैं. यह दोनों ही फ़ोन मेटल बॉडी से लैस हैं.

मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने दो नए स्मार्टफोंस R7 प्लस और R7 लाइट भारत में लॉन्च किये हैं. भारतीय बाज़ार में R7 प्लस की कीमत Rs. 29,990 रूपये और R7 लाइट की कीमत Rs. 17,990 रूपये रखी गई है. यह दोनों ही स्मार्टफोंस मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन से लैस हैं.

ओप्पो R7 प्लस में 2.5D arc-edge स्क्रीन से लैस 6-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन चिपसेट के साथ 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है, इसके साथ ही अगर आप इसकी स्टोरेज में इजाफा करना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं तो फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है. ओप्पो R7 प्लस एक 4G सपोर्ट के साथ आया ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है. स्मार्टफ़ोन रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लेज़र ऑटोफोकस से भी लैस है. 

अब अगर बात करें दूसरे स्मार्टफ़ोन ओप्पो R7 लाइट कि तो स्मार्टफ़ोन में 2.5 arc-edge स्क्रीन से लैस 5-इंच 720 पिक्सेल सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन को 1.3GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ बाज़ार में उतारा गया है. ओप्पो R7 लाइट में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर और  8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह एक 4G ड्यूल-सिम फ़ोन है.

दोनों ही स्मार्टफोंस एंड्राइड लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. भारत में ग्राहकों के लिए ओप्पो R7 प्लस, 25 सितम्बर और ओप्पो R7लाइट, 10 सितम्बर से उपलब्ध होगा.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :